हाल ही में टाटा का बड़ा झूठ सामने आया है। जिसमें टाटा ने अपनी कार टाटा टिगोर की माइलेज की बात की है। इस कार की माइलेज टाटा के मुताबिक 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG बताया गया है। लेकिन रियल माइलेज सामने आई है। जिसमे हमे पता चलता है की कंपनी कैसे हमें गलत माइलेज बता रही है। आइए देखते है। क्या है टाटा टिगोर CNG AMT सही माइलेज..
कैसे पता चला रियल माइलेज
टाटा की इस कार का रियल माइलेज देखने के लिए टाटा की इस कार को सिटी और हाईवे पर टेस्ट किया है। टाटा ने इस साल की शुरुआत में टीगोर और टियागो CNG AMT को पेश किया था। जिसके बदौलत CNG सेगमेंट टाटा की स्थिति मजबूत हुई है। अब टिगोर CNG AMT को टेस्ट करने समय मिली रियल माइलेज को देखते है।
यह है रियल माइलेज
टाटा का दावा है की टिगोर CNG AMT मे 28.06 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज प्रदान करता है। टाटा इस कार को शहर और हाईवे पर चलाया गया। टिगोर CNG AMT को शहर के अंदर 50 किलोमीटर चलाया गया। जिसमें हमें इस कार की माइलेज 17.39 किलोमीटर प्रति किलोग्राम देखने मिली।
उसके बाद टिगोर CNG AMT को हाईवे पर 50 किलोमीटर चलाया गया। जिसमें इस कार की माइलेज 22.10 किलोमीटर प्रति किलोग्राम देखने मिली। इस तरह टाटा का दावा पूरी तरह झूठा साबित होता है।
टाटा टिगोर CNG AMT का इंजन
टाटा की इस कार में हमें 1.2 लीटर के साथ 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने मिलता है। इस CNG पावरट्रेन से 72bhp का पावर ओर 95Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसको 5-स्पीड ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन साथ कनेक्ट किया है। जबकि सिफ़ पेट्रोल इंजन 85bhp का पावर ओर 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जिसको भी 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ कनेक्ट किया है।
इस खबर से हमें पता चलता है। हमें किसी भी कार का टेस्ट किया बिना नहीं खरीदनी चाहिए। टेस्ट ड्राइव से हमें कार की जानकारी मिलती है। पता चलता है यह कार हमारे लिए सही है या नहीं।
यह भी पढ़ें: