65000 डिस्काउंट में मिल रही रेनो की ब्रांडेड वेरिएंट
रेनो कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार में सभी ग्राहकों को अपनी ब्रांडेड मॉडल पर काफी ज्यादा डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। जो भी ग्राहक रेनो द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन के दीवाने हैं। तो उनके लिए यह खबर काफी फायदेमंद हो सकती है।
इस लेख के माध्यम से, मैं आप सभी को तीन ऐसे ब्रांडेड वेरिएंट वाली कार के बारे में चर्चा करने जा रहा हूं। जो रेनो द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जिसके बारे में डिटेल्स में जानकारी कुछ इस प्रकार वर्णित है। जो भी फोर व्हीलर 7 सीटर में उपलब्ध कराई गई है। जिस पर 65,000 तक की डिस्काउंट देखने को मिल रही है।
ग्राहक लूट रहे मजे डिस्काउंट पर मिल रही रेनो
ग्राहक केलिए कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए तीन मॉडल जिस पर काफी ज्यादा डिस्काउंट दी गई है। उन सभी वाहनों की बात की जाए तो हैचबैक कार से लेकर एसयूवी कार के साथ 7 सीटर कार के रूप में उपलब्ध कराई गई है। कंपनी के माध्यम से इस महीने स्विड और ट्राइबर पर जहां 60,000 की डिस्काउंट देखने को मिल रही है। और काइगर फोर व्हीलर पर सबसे ज्यादा 65,000 की डिस्काउंट देखने को मिल रही है। बता दे कि इन सभी एसयूवी की कीमत लगभग 5,99,990 से 11,22,990 के बीच देखने को मिलती है।
रेनो काइगर बंपर मात्र में मिल रही डिस्काउंट
जानकारी के लिए मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि रेनो काइगर पर मिलने वाले डिस्काउंट ₹15,000 कैश ऑन देखने को मिलती है। जबकि लॉयल्टी बोनस ₹10,000 दी जाती है। इसके अलावा रिफेरल बोनस ₹3,000 के साथ एक्सचेंज बोनस ₹15,000 उपलब्ध कराई गई है। आखरी और अंतिम बोनस आपको स्क्रैपेज डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 10000 से 12000 के बीच डिस्काउंट दीये जाएंगे। यानी की ओवरऑल डिस्काउंट देखी जाए तो रेनो काइगर पर 65,000 की डिस्काउंट देखने को मिल रही है।
रेनो काइगर स्पेसिफिकेशन
विशेषता | विवरण |
इंजन कॉपर परफॉर्मेंस | 999 सीसी |
शक्ति जनरेट करने की क्षमता | 71.01 – 98.63 बीएचपी |
टॉर्क क्षमता | 96 Nm – 160 Nm |
ट्रांसमिशन में उपलब्ध | मैनुअल / ऑटोमेटिक |
ड्राइव टाइप | फ्रंट व्हील ड्राइव |
ऑन रोड पर माइलेज | 18.24 से 20.5 किमी/लीटर |
काइगर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इनके इंजन काफी पावरफुल बताए गए हैं, जो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0एनर्जी पेट्रोल के साथ देखने को मिलती है। जो 5 स्पीड ईजी-आर AMT ट्रांसमिशन में उपलब्ध कराई गई है। यह 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में 20 किलोमीटर तक की माइलेज प्रोवाइड करने की क्षमता रखती है।
काइगर में उपलब्ध सभी ब्रांडेड फीचर्स
इस वाहन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। ताकि आपको ड्राइविंग करते वक्त किसी प्रकार की परेशानी ना देखने को मिले और आप सुरक्षित रूप में यात्रा कर सके। इसमें बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स भी बेड कराया गयाहै। जो कुछ इस प्रकार वर्णित है:-
- ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर
- आगे और पीछे सीट बेल्ट
- प्रीटेंशनर और लोड-लिमिटर
- दूसरे सेफ्टी ऑप्शन
- इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक
- स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
- एडजस्टेंटेबल हेडरेस्ट
यह भी पढ़ें: