मारुति अर्टिगा जैसे ब्रांडेड कार टॉप क्वालिटी में
ग्रहण की आवश्यकताओं को भरपूर करने के लिए मारुति मोटर्स द्वारा एक बार फिर से टॉप क्वालिटी में मारुति अर्टिगा को मार्केट में लाने का ऐलान किया है। और यह दावा करती है कि मारुति अर्टिगा लोगों की पहली एवं आखिरी पसंद होगी।
उपयोगकर्ता जो मारुति मोटर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन के दीवाने हैं। तो अब आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं क्योंकि इसलेख के माध्यम से आप सभी को मारुति अर्टिगा के बारे में संपूर्ण डीटेल्स जानकारी बताया गया है। जिसे आप आसानी से खुद में साझा करके इस वाहन को खरीद सकते हैं।
मारुति सुजुकी अर्टिगा की मानक विशेषताएं
यदि इस वाहन में उपलब्ध शानदार फीचर्स देखी जाए तो इनमें एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलती है। जो की काफी टॉप क्वालिटी की है। फीचर्स संबंधित जानकारी कुछ इस प्रकार वर्णित है।
- 7 इंच की टचस्क्रीन यूनिट की जगह 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- स्मार्टप्ले प्रो तकनीक
- वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
- ट्रैकिंग
- टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग
- जियो-फेंसिंग
- ओवर स्पीडिंग अलर्ट
मारुति सुजुकी अर्टिगा लुक
यदि फोर व्हीलर की लुक की बात कर तो काफी बेहतर देखने को मिलती है। क्योंकि इसके इंटीरियर पार्ट से लेकर एक इंटीरियर पार्ट में बहुत सारे चेंज करके इस वाहन को मार्केट में लाई गई है। जिसमें आपको नए अलॉय व्हील, नई ग्रिल और रिवाइज्ड फ्रंट बंपर देखने को मिलेगी। साथ ही आपको इंटीरियर पार्ट में डैशबोर्ड भी काफी बेहतर क्वालिटी की देखने को मिलती है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा इंजन
यदि इस फोर व्हीलर में उपलब्ध इंजन स्पेसिफिकेशन देखी जाए। तो इन्हें काफी बेहतर क्वालिटी में उपलब्ध कराई गई है। मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1462 सीसी क्षमता वाली इंजन देखने को मिलती है। जो चार सिलेंडर के साथ देखने उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा इस वाहन में आपको टॉप क्वालिटी की ड्रम ब्रेक 360 डिग्री कैमरा के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक सिस्टम देखने को मिलती है। इन सभी तमाम परफॉर्मेंस एवं क्वालिटी बढ़िया होने के कारण ऑन रोड पर 26 किलोमीटर की माइलेज प्रोवाइड करने की क्षमता रखती है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा Specification
विशेषता | विवरण |
इंजन की क्षमता | 1462 सीसी |
उपलब्ध सिलेंडर | 4 सिलेंडर्स इनलाइन |
वॉल्व्स/सिलेंडर | 4 वॉल्व्स/सिलेंडर |
ईंधन का प्रकार | पेट्रोल |
इंजन प्रकार | k15c स्मार्ट हाइब्रिड |
अधिकतम पावर क्षमता | 102 बीएचपी @ 6000 आरपीएम |
अधिकतम टॉर्क जेनरेट | 136.8 एनएम @ 4400 आरपीएम |
ऑन रोड पर माइलेज | 26 किमी प्रति लीटर |
मारुति सुजुकी अर्टिगा कीमत
जिस प्रकार से टेक्नोलॉजी में बदलाव लगातार देखने को मिल रही है। इन्हीं भारती टेक्नोलॉजी को देखते हुए मारुति मोटर्स द्वारा मारुति सुजुकी अर्टिगा को 8.41 लाख रुपए में ग्राहकों के बीच उपलब्ध कराई है। जिसमें आपको सभी प्रकार के ब्रांडेड फीचर देखने को मिलती है यह पेट्रोल वेरिएंट पर 20 किलोमीटर की माइलेज एवं सीएनजी वेरिएंट में 26 किलोमीटर की माइलेज प्रोवाइड करने की क्षमता रखती है।