Maruti Grand Vitara बनी सबसे तेज बिकने वाली कार, देखे सारी डिटेल्स 

अगर बात करें कार निर्माता कंपनी की तो भारत में सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी लॉन्च करता है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की कार काफी पॉपुलर है। आपको बता दे मारुति सुजुकी ने अपनी कार Maruti Suzuki Grand Vitara के 23 महीने में 2 लाख यूनिट सेल कर दिए है।  

यह SUV इस 4.3 मीटर की SUV सेगमेंट सबसे तेजी से बिकने वाली कार बन चुकी है। यह कार Toyota Hyrider, Kia Seltos,  Skoda Kushaq, Nissan Kicks, MG Astor और Volkswagen Tigun को पछाड़ कर पहले नंबर पर आई है। 

Maruti Grand Vitara वेरिएंट 

आपको इस कार में Sigma, Alpha,  Zeta और Delta जैसे वेरिएंट देखने को मिलेंगे। साथ ही आपको इस कार में पेट्रोल, CNG और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है। साथ इस कार में हमें आकर्षक डिजाइन भी देखने को मिलता है।  

आपको बता दे इस कार की मार्केटिंग में मारुति सुजुकी ने FY24 के Q1 में “IT’S UNBELIEVABLE. IT’S STRONG HYBRID” कैप्शन लॉन्च किया था। इस कैप्शन में आकर्षण था 1200 किलोमीटर की यात्रा को एक फुल टैंक में पूरा करना। 

सुरक्षा फीचर्स

इस कार में सुरक्षा के लिए ब्रेक असिस्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स,  हिल होल्ड असिस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हिल होल्ड असिस्ट, ABS और EBD जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। साथ ही इस कार के टॉप वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते है।  

Maruti Suzuki Grand Vitara कीमत 

बात करें कीमत की तो भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Grand Vitara एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये तक देखने मिलती है। हाल Maruti Suzuki Grand Vitara अपने Toyota Urban Cruiser High Rider के साथ इस सेगमेंट में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। Maruti Suzuki ने Grand Vitara के 12 महीने में 1 लाख यूनिट सेल करे थे। और अगले मात्र 10 महीने में अपने 1 लाख यूनिट को बेच दिया है। 

अगर आपको भी यह मारुति की कार अच्छी लगी है। तो आप इस कार को खरीद सकते है।  इस कार में हमें कई सारे लेटेस्ट और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है। साथी अगर आपका बजट कम है। तो आप इस कार को ईएमआई प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं। 

Vanani Darshak is a content writer pursuing a Bachelor of Rural Studies (BRS). Hailing from Botad, Gujarat, Vanani combines his academic knowledge with a passion for writing to create engaging and insightful content. Contact: [email protected]

Leave a Comment