Employees special leave: अब इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा अतिरिक्त छुट्टी का मौका, साल भर में इतनी छुट्टियां, सर्कुलर हुआ जारी 

Employees special leave: अगर आप एक कर्मचारी है तो यह खबर आपके लिए ही है। जिसके लिए सर्कुलर जारी कर दिया गया है, आपको बता दें कि बीएसएल में आप नौकरी करते हैं तो आकस्मिक छुट्टी का लाभ आपको अब मिलेगा। 

एक कर्मचारी के तौर पर छुट्टियों का क्या महत्व होता है आप समझ सकते हैं। जब आपको आवश्यकता होती है तो छुट्टियां अक्सर मिल नहीं पाती। लेकिन अब आपके लिए आकस्मिक छुट्टियों का फायदा मिल सकेगा। 

दिव्यांग कर्मचारी को मिलेगी अतिरिक्त अवकाश की सुविधा 

बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने दिव्यांग कर्मचारियों को भी अतिरिक्त छुट्टी के तौर पर सुविधा देने का फैसला किया है। आपको बता दे की दिव्यांग कर्मचारी को 10 दिन में एक छुट्टी दिया जाता है, लेकिन अब वह भी अतिरिक्त छुट्टी ले सकेंगे। जिसके लिए उन्हें छुट्टी का आवेदन विकास विभाग से करना होगा। 

कर्मचारियों को कैसे मिलेगी अतिरिक्त छुट्टी 

दरअसल बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने सर्कुलर जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 230 दिव्यांग कर्मचारी को इस सुविधा का सीधा फायदा दिया जाएगा। जो बोकारो स्टील प्लांट में काम करते हैं। अतिरिक्त छुट्टी के मामले में मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग की स्वीकृति मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। 

दिव्यांग कर्मचारी कर रहे थे लंबे समय से छुट्टी की मांग 

बोकारो स्टील प्लांट में काम करने वाले दिव्यांग कर्मचारी अपने लिए स्पेशल छुट्टी की मांग अगस्त 2023 से कर रहे थे। जो बोकारो डिप्लोमा धारी कामगार यूनियन की तरफ से प्लांट में काम करते हैं। जिसे प्रबंधन ने स्वीकार कर सर्कुलर जारी कर दिया गया है

अतिरिक्त छुट्टी के लिए हुआ सर्कुलर जारी 

सर्कुलर जारी होने पर यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि – सेल कॉरपोरेट ऑफिस की तरफ से बिना किसी भेदभाव के गाइडलाइन का आदेश अनुसार दिव्यांग कर्मचारी के लिए सर्कुलर जारी किया गया है। जिसका लाभ महिला और दिव्यांग कर्मचारी दोनों को दिया जाएगा।

Leave a Comment