कंटाप लुक में मिलेंगे Hyundai की ये लग्जरियस फोर व्हीलर, Nexon और Brezza को देगी मात

New Version Hyundai 2024

हुंडई मोटर्स इस साल की सबसे जानी-मानी कंपनी बनती चली आ रही है। क्योंकि लोगों द्वारा हुंडई मोटर्स द्वारा मैन्युफैक्चर किए गए वाहन की मांग काफी ज्यादा मार्केट में देखने को मिल रही है। जिसे भरपूर करने के लिए कंपनी की ओर से लगातार एक से बढ़कर एक बार की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। 

हमेशा हुंडई मोटर्स द्वारा एक से बढ़कर एक वाहन की मार्केटिंग ग्लोबल लेवल पर ट्रेंडिंगमें देखने को मिलती है। जिन्होंने 16 जनवरी को नई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च की है। जो लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रचलित होती चली आ रही है। क्योंकि ग्राहक के इच्छा अनुसार इसमें सभी प्रकार के फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन उपलब्ध कराए गए हैं।

Hyundai Stargazer new launch
Hyundai Stargazer new launch

Hyundai Stargazer होगी लॉन्च

यदि इस फोर व्हीलर की बारे में लंच को लेकर की बात की जाए तो अभी तक कोई ऑफिस वाली जानकारी लोगों के बीच प्रस्तुत नहीं की गई है। आपको जितने भी खबर सोशल मीडिया या फिर किसी अन्य माध्यम से बताई जाती है वह सभी अफवाह है। इसलिए ऐसी खबर पर विश्वास ना करें। क्योंकि जितने भी वाहन हुंडई मोटर द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। उनके बारे में जानकारी लोगों के बीच जल्दी हुंडई मोटर्स द्वारा बता दी जाती है। लेकिन ऐसा संभावित जानकारी पता चला कि इस वाहन को सितंबर महीने तक भारतीय बाजार में लाई जा सकती है।

Hyundai Stargazer Specifications 

विशेषताविवरण
ईंधन का प्रकारपेट्रोल
इंजन का विस्तार1499 सीसी
सिलेंडर संख्या4
ट्रांसमिशन प्रकारमैनुअल
बॉडी प्रकारएमयूवी (बहुउद्देशीय यातायात वाहन)

Hyundai Stargazer के फीचर्स

हुंडई मोटर्स द्वारा इस वाहन में इनकी लुक एवं डिजाइनिंग को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए इनमें टॉप क्वालिटी की परफॉर्मेंस दिए गए हैं। जो कुछ इस प्रकार वर्णित है:- 

  • स्लॉपिंग रूफलाइन शार्क फिन एंटिना
  •  बड़ा पैनोरमिक सनरूफ
  • ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी
  • स्प्लिट हेडलैंप
  • नई फ्रंट ग्रिल
  • एलईडी डीआरएल
  • बड़ा सा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • 360 डिग्री कैमरा

पावरफुल इंजन परफॉर्मेंस

हुंडई मोटर द्वारा इन वाहर में बेहतर इंजन दी गई है। जो 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरल पेट्रोल वर्जन में देखने को मिलती है। जो 113bhp की पावर के साथ 145 न्यूटन मीटर की अधिकतम टॉक पैदा करने की काबिलियत रखती है। जो की अन्य सभी वाहन से बेहतर बताई गई है।

New Hyundai Stargazer कीमत

यदि वर्तमान समय में इस कार की कीमत देखी जाए, तो इन्हें भारतीय बाजार में 10 लाख रुपए में उपलब्ध कराई जा सकती है। जिनकी लॉन्चिंग सितंबर महीने तक भारतीय बाजार में देखने को मिलेगी। कंपनी का दवा है कि इस वाहन को मार्केट में लॉन्च होते ही तहलका मचाएगी।

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment