Godawari e-Scooter: वैसे तो दिन पर दिन भारतीय ऑटो सेक्टर में अनेक ब्रांड आ चुके हैं। लेकिन EV कैटेगरी में एक ऐसा ब्रांड आया है जिसने अपनी रेंज के लिए तहलका मचा रखा है। मैं बात कर रहा हूं Godawari e-Scooter की, जिसकी लंबी रेंज, स्टाइलिश डिजाइन और शानदार फीचर्स का बेहतरीन कांबिनेशन किसी स्कूटर में देखने को कम ही मिलता है। वहीं इसकी कीमत के बारे में बात करें तो और ज्यादा मनपसंद करने वाली है।
जैसा कि आपको बता दें कि जहां पेट्रोल स्कूटर या पेट्रोल का कोई भी वाहन वायु प्रदूषण बढाने में बड़ा कारक होता है, तो वही गोदावरी अपने नाम की तरह ही बिना किसी प्रदूषण के आपको 110 किलोमीटर की शानदार रेंज देती है। मैं इसके कीमत की बात करु। तो यह आसानी से खरीदी जा सकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें सरकार की तरफ से भी सब्सिडी दी जाती है।
Godawari e-Scooter बैटरी और परफॉर्मेंस
Godawari e-Scooter में 42Ah की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी वजह से वह 110 किलोमीटर का रेंज दे पानी में सफल रहती है। वहीं इसमें पावरफुल 2.7 kw का इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं, जो Peak Power और110Nm का torque जेनरेट करता है। जिससे ये स्कूटर हवा से बात करने में सक्षम है।
Godawari e-Scooter फीचर्स बेमिसाल
Godawari e-Scooter एक Smart स्कूटर है, जिसके बेहतरीन फीचर्स आपका मन मोह लेते हैं। अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें दिया Digital Instrument Console, Bluetooth Connectivity, in-display Phone notification, 3 Unique Riding Modes और Reverse Mode अपने आप में शानदार है।
Godawari e-Scooter डिजाईन
इसमें सेफ्टी के लिए सभी स्टैंडर्ड को फॉलो किया गया है. इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन स्विच off/on जैसे गए हैं। इसके अलावा ये एक स्टाइलिश स्कूटर है, जिसमें Timeless Design, Dual Tone Seat और12इंच का अलॉय व्हील्स भी है।
Godawari e-Scooter Price
Godawari E- Scooter की कीमत की शुरुआत 99,999 रुपए से होती है। आप इसे खरीदने के लिए इसके एक्सक्लूसिव स्टोर या ऑनलाइन पोर्टल जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकेंगे।