Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Variant Price
हुंडई मोटर द्वारा एक बार फिर से उच्च गुणवत्ता वाले वाहन को मार्केट में नई अपडेट के साथ लाने का तैयारी कर रही है। जिसमें एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस के साथ फीचर उपलब्ध कराई जाएगी। जो आधुनिक तकनीकी पर आधारित होगा।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड कंपनी के माध्यम से ग्राहकों को सेटिस्फाई करने के लिए नए-नए वेरिएंट में काफी बेहतर लुक एवं उच्च परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने वाली वाहन को मैन्युफैक्चरिंग करके भारत जैसे देश में उपलब्ध कराए गए हैं। जिसे ग्राहक भी काफी ज्यादा पसंद करना चाहते हैं। चलिए एक बार फिर से नए मॉडल के बारे में हुंडई मोटर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए पॉपुलर की चर्चा करते हैं।
Hyundai Grand i10 NIOS Specification
पैरामीटर | विवरण |
माइलेज (एआरएआई) | 21 किमी प्रति लीटर |
ड्राइविंग रेंज | 777 किमी |
ड्राइवट्रेन | फ्रंट वील ड्राइव |
ट्रैंसमिशन | मैनुअल – 5 गियर्स |
एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या बदलाव किए गए
हुंडई मोटर द्वारा टेक्नोलॉजी पर आधारित वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग ज्यादातर करती है। ताकि उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल सही सलामत बिना किसी परेशानी के कर पाए। आईए हुंडई मोटर द्वारा उपलब्ध कराए गए Hyundai Grand i10 NIOS वाहन के बारे में क्या बदलाव दिए गए जानते हैं। जानकारी के लिए मैं बताना चाहूंगा कि इस वाहन में सबसे पहले फीचर्स में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं एवं सेफ्टी सामान्य फीचर्स को आधुनिक तकनीक पर आधारित किया गया है जिसके बारे में निम्नलिखित जानकारी कुछ इस प्रकार वर्णित है।
- ग्रे कलर में 7 कलर में उपलब्ध
- एक्सटीरियर में आर15 इंज साइज के डुअल टोन स्टील व्हील्स
- पेंटेड ब्लैक रेडिएयर ग्रिल
- बॉडी कलर
- रियर व्यू मिरर्स
- एलईडी टेललैंप
- एलईडी डीआरएल
स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स
स्टैंडर्ड फीचर संबंधित इस वाहन में उपलब्ध जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- 17.14 इंच का टचसक्रीन डिस्प्ले ऑडियो
- एसयूवी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- 4 स्पीकर्स
- स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स
- इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल आउटसाइज रियर व्यू मिरर
- ऑडो डाउन पावर विंडो
- रियर एसी वेंट्स
- फास्ट यूएसबी टाइप सी चार्जर,व
- पैसेंजर वैनिटी मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- 6 एयरबैग्स,
- सीट बेल्ट रिमाइंडर और 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स,
हुंडई की सारी गाड़ियां
भारतीय बाजार में अभी तक हुंडई मोटर्स द्वारा 13 गाड़ियों की बिक्री की गई है। जिसके लिए हुंडई मोटर को भारतीय बाजार की रीड की हड्डी मानी जाती है। क्योंकि इनके द्वारा जितने भी वाहन भारतीय बाजार में पेश की गई है। वह एक अलग अंदाज में लोगों के प्रस्तुत की गई है।
wow gajab hai bhai ye to