Croma 1.5 Ton Portable AC: अगस्त के इस महीने में जब गर्मी अपना रौद्र रुप दिखा रही है, तब बदन में चिपचिपाहट का एहसास परेशान करने लगता है। जो पंखों की हवा से नहीं जाता और एयर कूलर तो पूरी तरह से फेल साबित होता है। ऐसे में उमस भरी गर्मी से बचने के लिए Croma 1.5 ton portable AC राहत देता है।
आपको बता दें कि इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आप इस अपने कमरे में या बरामदे में कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह की इंस्टालेशन की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस केवल प्लग करके इस्तेमाल किया जा सकता है।
Croma 1.5 Ton Portable AC की डिजाइन
क्रोमा के इस 1.5 Ton पोर्टेबल एसी का डिजाइन बहुत ही सुंदर और कंपैक्ट है। इसे आप कहीं से भी कहीं ले जा सकते हैं। इसमें लगे पहियों की मदद से एक कमरे से दूसरे कमरे में बेहद आसानी के साथ शिफ्ट किया जा सकता है। आपके पास यदि ऐसा भी कमरा है जहां विंडो या स्प्लिट एसी नहीं लग सकती वहां इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है।
Croma 1.5 Ton Portable AC Features
Croma 1.5 ton का यह पोर्टेबल AC जितना दिखने में शानदार है, इसके फीचर भी उतने ही जबरदस्त हैं। इसमें पूरी तरह कॉपर क्वाइल और कॉपर का कंप्रेसर इस्तेमाल किया गया है, जो AC की कूलिंग को काफी देर तक मेंटेन रखता है, और गैस लीकेज की समस्या को खत्म करता है। इसके अलावा इसमें सेल्फ क्लीनिंग, ऑटो रीस्टार्ट, नाइट मॉड, फैन स्पीड कंट्रोल और ह्यूमिडिटी कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है।
Croma 1.5 Ton Filters
Croma के इस नए पोर्टेबल एसी में PM 2.5 फिल्टर, डस्ट फिल्टर, कार्बन फिल्टर और एंटीबैक्टीरियल फिल्टर को लगाया गया है। जिससे हवा के साथ आने वाला डस्ट पार्टिकल या बैक्टीरिया आपके रूम में आपके स्वास्थ्य को नुकसान ना करें।
Croma 1.5 Ton Portable AC कीमत जोरदार
अगर बात करें इस Croma 1.5 Ton Portable AC के कीमत की, तो आपको बता दें कि Croma 1.5 Ton Portable AC को Croma स्टोर या वेबसाइट के जरिए 34,999 रूपये में अपने घर पर मंगा सकते हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 5 से 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है।