600Km की रेंज… 20 मिनट में चार्ज! प क्वालिटी की एसयूवी फोर व्हीलर की एंट्री अब भारतीय बाजार में होगी..

Lotus Eletre Car 

इंडियन मार्केट में हर कंपनी की नजर रहती है। हर कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी जगह बनाना चाहती है, ब्रिटेन की लग्जरी स्पोर्टी लोटस कंपनी भी इंडियन मार्केट में अपनी जगह बना रही हैं। यह कार काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार है। ये कार काफी ज्यादा लग्जरी है। इस कंपनी ने अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार इंडिया में लॉन्च कर दी है। आइये हम इसके दमदार रेंज और धाकड़ बैटरी के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Lotus Eletre Car झक्कास फीचर 

यह दमदार झक्कास और शानदार इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट इलेट्रे, एलेट्रे एस, और एलेट्रे आर के साथ इंडियन मार्केट में उपलब्ध है। ये कार काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और बेहद बेहतरीन है। कंपनी ने इस कार को काफी ज्यादा लग्जरी और स्पोर्टी डिजाइन दिया है। इस कार में अगर फीचर की बात करे तो इसमें बेहतरीन से बेहतरीन फीचर का इस्तेमाल किया गया है। जैसे की 15.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एक डिजिटल ड्राइवर और को-ड्राइवर डिस्प्ले और 1,380 W आउटपुट के साथ 15-स्पीकर KEF साउंड सिस्टम है। हालाँकि, SUV का टॉप-स्पेक संस्करण 2,160 W, 23-स्पीकर सेटअप से लैस है, जो 3D सराउंड साउंड  दिया गया है।

Lotus Eletre Car 
Lotus Eletre Car 

Lotus Eletre Car दमदार बैटरी पैक 

ब्रिटेन की इस कार में झक्कास लुक के साथ यह 6 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में उपलब्ध है।   नैट्रॉन रेड, गैलोवे ग्रीन, स्टेलर ब्लैक, कैमू ग्रे, ब्लॉसम ग्रे और सोलर येलो।  इस इलेक्ट्रिक कार में पावर देने के लिए इसमें दमदार बैटरी का प्रयोग किया गया है जिसमें 112 kWh बैटरी पैक  दिया गया है। सेफ्टी फीचर के लिए इसमें हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

Lotus Eletre Car जबरदस्त रेंज 

इस कार की अगर दमदार रेंज की बात करें तो इसमें 112 KWH की दमदार बैटरी दी गई है। जो 600 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है। जो काफी ज्यादा शानदार और जबरदस्त मानी जाती है।

Lotus Eletre Car कीमत 

इंडियन मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला जगुआर आई-पेस और बीएमडब्ल्यू आईएक्स का प्रीमियम  जैसी कारों से होता है। यह कार तीन वेरिएंट और 6 बेहतरीन कलर के साथ आती है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है। इंडियन मार्केट में इसकी एकशोरूम  2.55 करोड़ रुपये से 2.99 करोड़ रुपये है। जो काफी ज्यादा महंगी कारों में से एक है। इस कार का टॉप मॉडल Lotus Eletre R है। जो काफी बेहतर है।

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment