₹ 1 लाख का फ्लैट डिस्काउंट के साथ सबका पोल खोलने आई Citreon C3 Aircross प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध…

Citreon C3 Aircross

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एक मशहूर फोर व्हीलर कंपनी है। जो शानदार SUV फोर व्हीलर का निर्माण करती है। जो बढ़िती टेक्नोलॉजी को देखते हुए आकर्षक डिजाइन उत्कृष्ट सुरक्षा और प्रीमियम फीचर्स जैसे विशेषताओं के कारण काफी ज्यादा प्रसिद्ध होती चली जा रही है। जिसके बारे में इस लेख में डिटेल्स में चर्चा की गई है। 

यह फोर व्हीलर उपयोगकर्ता के लिए फ्रेंच ऑटोमोबाइल निर्माता सिट्रोएन के द्वारा लॉन्च किया जाता है। इसकी सजावटी बॉडी लाइन लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करती है। जिसके लिए यह काफी ज्यादा प्रसिद्ध फोर व्हीलर है। इसके बारे में डिटेल जानकारी कुछ इस प्रकार बताई गई है।  

Citroen C3 Aircross
Citroen C3 Aircross

Citreon C3 Aircross पर मिला डिस्काउंट

आधुनिक तकनीकी को देखते हुए इस वाहन पर क्रॉस की ओर से 9.99 लाख रुपए में इन्हें मार्केट में उपलब्ध कराई गई है। लेकिन आगामी तकनीकी को देखते हुए इस कार पर अप्रैल महीने तक ₹1 लाख का फ्लैट डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है। वही अभी इसकी बेस वेरिएंट्स की कीमत ₹9 लाख देखने को मिलती है। ‌

जबरदस्त कलर ऑप्शन और माइलेज

यदि आप भी काफी सस्ती बजट के साथ इस फोर व्हीलर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। मैं बताना चाहूंगा कि इस वाहन को मार्केट में तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। जिनमें 6 डुएल टोन और चार मोनोटोन कलर ऑप्शन देखने को मिलती है।

इस फोर व्हीलर में 200 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दी गई है। ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़िया होने के कारण यह कच्ची पक्की रास्ते पर प्रति लीटर के हिसाब से 18 किलोमीटर तक की माइलेज प्रोवाइड करने की क्षमता इसके पास बताई गई है। 

इस वाहन में आपको बेहतर मैन्युअल ऑटोमेटिक गियर बॉक्स विकल्प भी उपलब्ध कराई गई है। साथ ही 1.2 लीटर टॉप पेट्रोल इंजन के साथ देखने को मिलती है। जो बेहतर शक्ति प्रदान करने के साथ बेहतर टॉक उत्पन्न करती है।

Citreon C3 Aircross Features 

प्रकारविवरण
इंजन की क्षमता1199 cc, 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वॉल्व/सिलेंडर, डीओएचसी
इंजन के प्रकारप्यूरटेक 110
ईंधन प्रकारपेट्रोल
अधिकतम पावर प्रोवाइड करने की क्षमता109 bhp @ 5500 rpm
अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है190 nm @ 1750 rpm
ऑन रोड पर माइलेज18.5 किमी प्रति लीटर
ड्राइविंग रेंज उपलब्ध833 किमी

Citreon C3 Aircross फोर व्हीलर में Creta वाले लुक

यह एक बेहतर क्वालिटी की ऐसी वाहन है। जो कि टाटा नेक्सों के सामने लॉन्च हुई है। ‌वैसे आपको मार्केट में हर जगह टाटा नेक्सों देखने को मिलती है। जिनकी खूबसूरती भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा तारीफें जाती है। ठीक इसी प्रकार एक से बढ़कर एक क्वांटिटी एवं क्वालिटी में Citreon C3 Aircross का लुक देखने को मिलती है। वही इस वाहन को काफी छूट के साथ भारतीय बाजार में लोगों के बीच प्रस्तुत की गई है।

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment