35km/l माइलेज के साथ जबरदस्त क्वालिटी में आई Maruti Swift, जानें क्या होगी कीमत

Maruti Suzuki Swift 2024

वर्तमान समय में सुजुकी मारुति की बिक्री न केवल भारत में बल्कि इसके अलावा ग्लोबल लेवल पर की जाती है । ऐसा देखा जा रहा है कि वर्तमान समय में यह बेहतर हैचबैक का में से एक है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स से स्पेसिफिकेशन के साथ है टॉप मॉडल इस वाहन में देखने को मिलती है। यदि आप भी इस वाहन की खरीदारी के लिए सोच रहे हैं। तो इससे बढ़िया मौका और आपके लिए क्या हो सकता है।

Maruti Suzuki Swift डिज़ाइन

यदि वर्तमान समय में इस फोर व्हीलर में उपलब्ध डिजाइनिंग कि यदि बात की जाए तो काफी बेहतर से डिजाइन किया गया है। जिसके कारण यह दिखने में काफी आकर्षक लगती है। क्योंकि इनकी कंडीशन भी एडवांस टेक्नोलॉजी को देखते हुए लोगों के बीच प्रदर्शित करते हुए नजर आती है। जिसके कारण यह लोगों के बीच काफी स्टाइलिश से लुक वाली वाहन के लिए जानी जाती है

Maruti Suzuki Swift 2024
Maruti Suzuki Swift 2024

Suzuki Swift फीचर

इस स्विफ्ट वाहन में फीचर्स की चर्चा की जाए तो काफी एक से बढ़कर एक फीचर दिए गए हैं। ताकि आपको ड्राइविंग करते हुए किसी प्रकार की परेशानी देखने को मिले फीचर्स के तौर पर कुछ इस प्रकार की जानकारी लोगों के साथ साझा किया जा रहा है। 

  • फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 
  • नया सिस्टम ज़्यादा रेस्पॉन्सिव
  • स्मार्टफोन के साथ बेटर इंटीग्रेशन ऑफर
  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • नए सीट उपहोल्स्टरी और मटेरियल इंट्रोडूस 

Suzuki Swift परफॉरमेंस

इस वाहन में परफॉर्मेंस के तौर पर काफी बेहतर ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लोगों के बीच प्रस्तुत की गई है। यदि इस वाहन की टॉप स्पीड की चर्चा की जाए तो या आसानी से 160 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर के बीच माइलेज प्रोवाइड करने की क्षमता रखती है। जबकि इनमें टॉक पैदा करने की क्षमता 112 न्यूटन की बताई गई है‌। इतना ही नहीं इस वाहन में आपको पावर भी लगभग 82ps की जनरेट करने की बताई गईहै।

विशेषणविवरण
इंजन1.2-लीटर K12M पेट्रोल इंजन
हाइब्रिडनया-जेन में माइल्ड-हाइब्रिड विकल्प
स्पीडटॉप स्पीड: 160-170 kmph
माइलेजपेट्रोल: 25-35 kmpl
टॉर्कलगभग 112 Nm
पावरलगभग 82 PS

कीमत

कीमत को लेकर यह जानकारी निकाल कर सामने आई है कि वाहन को जो भी व्यक्ति खरीदना चाहते हैं। उन्हें यह भारतीय बाजार में ₹6 लाख में मिल सकती है। यदि आप भी सामान की खरीदारी करना चाहते तो अपने आसपास के डीलरशिप संपर्क करके आप आसानी से फोर व्हीलर को अपने घर ला सकते हैं।

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment