Swift का खेल ख़त्म करने आ रहीं Honda की यह नयी एडिशन Amaze, फीचर्स आपको कर देगी दीवाना

क्या आपको भी होंडा के कार को पसंद है। या फिर होंडा कंपनी को पसंद करते हो। तो यह जानकारी बहुत आपको पसंद आएगी। आपको बता दे होंडा न्यू कार लॉन्च करने वाला है। यह कार Honda Amaze का अपडेट वर्जन होगा। जिसको Honda Amaze Facelift नाम मिला है। आइए देखते है इस कार की खास डिटेल्स।

Honda Amaze Facelift Specification

होंडा की इस कार मे काफी नई टेक्नोलॉजी के साथ काफी न्यू फीचर्स को भी शामिल किया गया है। जिसमे इनफॉरमेशन सिस्टम 7.25 इंच की डिस्प्ले के साथ एक टच स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा पार्किंग, वायरलेस चार्जिंग, ड्राइवर सीट, सॉफ्ट टच इंटीरियर डिजाइन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले केनेक्टिविटी, , क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एयर कंडीशनर ओर आगे की तरफ पावरफूल लाइटिंग जैसी काफी सुविधा मिलती है। उसके साथ सीट भी काफी आराम दायक है। इस तरह कुछ खास फीचर्स टेबल पर देख सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Honda-Amaze-
Amaze
कर्ब वजन (सीवीटी)1007 किग्रा
ईंधन टैंक क्षमता40 लीटर
सीटिंग क्षमता5
ब्रेक्स (फ्रंट/रियर)डिस्क/ड्रम
सस्पेंशन (फ्रंट/रियर)मैकफर्सन स्ट्रट/टॉर्शन बीम
पहिये15-इंच एलॉय
टायर्स185/65 आर15
सुरक्षा सुविधाएंड्यूल एयरबैग, एबीएस विथ ईबीडी, ब्रेक सहायता, आईएसओएफआईएक्स बच्चे की सीट एंकर्स, पिछले पार्किंग सेंसर
विशेषताएंएलईडी हेडलाइट्स विथ एलईडी डीआरएल्स, 17-इंच एलॉय पहिये, टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉइड आटो, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, रिवर्स कैमरा

Honda Amaze कलर

होंडा ने कलर के बारे मे कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कार में  मेटियोरॉयड ग्रे मेटालिक ,रेडिएंट रेड मेटालिक ,प्लैटिनम व्हाइट पर्ल ,लूनर सिल्वर मेटालिक ओर गोल्डन ब्राउन मेटालिक का कलर विकल्प मिलेगा।

2024 Honda Amaze Facelift का इंजन

बात करे इस कार के इंजन की तो इसमे पावरफूल 12 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने मिलेगा। यह इंजन 90 bhp और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। साथ ही पाँच स्पीड मैन्यूअल गियर बॉक्स के साथ पेश होगा। यह इंजन बहुत तगड़ा है। इस इंजन से कार काफी बेहतर परफॉर्मेंस देगी।

Honda Amaze Facelift की कीमत

Honda Amaze Facelift की कीमत की अभी तक होंडा की तरफ से ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस कार को 7.93 लाख में पेश किया जायेगा और इस कार की कीमत 11 लाख तक हो सकती है।

2024 Honda Amaze Facelift  Rivals

होंडा की यह कार काफी दमदार है और साथ ही Honda Amaze Facelift आने के बाद भारतीय बाजार में तहलका मच जाएगा। लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Hyundai Aura, Tata Tigor, Maruti Suzuki Dzire के साथ होगा। 

यह भी पढ़ें:

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment