कंटाप लुक के साथ मात्र 5 हजार के बजट में लांच हुआ Realme Narzo N53 स्मार्टफोन

क्या आपको भी स्मार्टफोन खरीदना है? लेकिन बजट बहुत काम है। तो यह खबर आपके लिए है। हम इस खबर मे 5,000 से भी कम कीमत वाला स्मार्टफोन की बात करेगे। यह स्मार्टफोन कोई ओर नहीं बल्कि Realme Narzo N53 है। अगर आपको बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना है। लेकिन बजट कम है तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हो। आइए देखते है इस स्मार्टफोन की खास जानकारी।

Realme Narzo N53 Specification

Android 12 पर बेस्ड इस फ़ोन में Unisoc T612 चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा। यह फ़ोन दो  कलर विकल्प के साथ आता है, जिसमे फैदर गोल्ड और फैदर ब्लैक शामिल है।  इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 4G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स निचे टेबल में देख सकते हो.

Realme Narzo N53 price 
Realme Narzo N53 price 
FeatureSpecification
Display6.74-inch HD+ (1080 x 2400 pixels) 90Hz IPS LCD
ProcessorUnisoc T612 octa-core
RAM4GB, 6GB
Storage64GB, 128GB
Rear Camera50MP (main) + 2MP (macro) + 2MP (depth)
Front Camera8MP
Battery5000mAh with 33W SUPERVOOC charging
Operating SystemAndroid 12 Realme UI 3.0
Dimensions167.00 x 76.67 x 7.49mm

Realme Narzo N53  camera

Realme Narzo N53के रियर में 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें LED flash, पनोरमा, HDR जैसे और भी कई सार फीचर्स शामिल है। बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जिससे 720p@30fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Realme Narzo N53  Display

Realme Narzo N53में 6.74 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल दिया जायेगा। जिसमे 1080 x 2408px रेजोल्यूशन और 390ppi के पिक्सेल डेंसिटी मिलता है। यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें अधिकतम 450 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलटा है।

Realme Narzo N53 battery

Realme के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलती है। जो की नॉन रिमूवेबल है। इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है।

Realme Narzo N53 price 

बात करें इस समार्टफोन की कीमत की तो रियलमी का यह स्मार्टफोन दो विकल्प के साथ आता है। जिसमे 4GB+64GB ओर 6GB+128GB शामिल है। जिसमे 4GB+64GB की कीमत 10,999 रूपए है। लेकिन हाल में फ्लिपकार्ड और अमेज़न पर मात्र 7,499 रुपये मे मिलता है। जिसमे आप बैंक ऑफर और दूसरी ऑफर के साथ भी कम यानी 5 हजार से भी कम मे अपना बना सकते हो।

यह भी पढ़ें:

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment