RBI big Update 2024: कटे फ़टे नोट को लेकर आरबीआई ने जारी की नए गाइडलाइन, जानें उपडेट

RBI Big Update 2024 

आरबीआई की ओर से हाल ही में कटे फटे नोट को लेकर प्रत्येक नागरिकों के बीच यह जानकारी साझा की है कि यदि किन्ही व्यक्ति के कटे फटे नोट है या फिर काफी पुराना नोट है। जिन्हें आप बेचना चाहते हैं, तो आरबीआई के गाइडलाइंस अनुसार उस नोट को आपको कितने रुपए में बेची जा सकती है या फिर आप अपने नोट को किस प्रकार बेच सकते हैं। इन सभी तमाम जानकारियां को इस लेख के माध्यम से आप सभी को बताने वाला हूं।

Bank केवल इसी हस्ताक्षर वाले नोट चेंज करेगी

आरबीआई के जानकारी अनुसार में बताना चाहूंगा कि यदि आप अपने नोट को बेचना चाहते हैं। या फिर चेंज करने के बारे में तो बैंक के द्वारा यह जानकारी प्रस्तुत की गई है कि आरबीआई के द्वारा जिन पर सुरक्षा चिन्ह उपस्थित हो। security sign नोट में कुछ चिन्हित करना सुरक्षित करना भी बहुत ही जरूरी हो चूका है। इस नोट पर आपको महात्मा गांधी का  Watermark, RBI Governor के Signature और नोट का serial number देखने को मिलेगा।

नोट चेंज करने की सीमा बताई

आरबीआई की घोषणा जानकारी प्रस्तुत की गई है की नोट को चेंज करने के लिए समय सीमा को निर्धारित किया गया है। यदि कोई व्यक्ति बैंक जाकर एक बार सिर्फ 20 नोट ही चेंज कर सकते हैं और यह जानकारी प्रस्तुत की गई है, कि नोटों के लिए ₹5000 से कम होना अनिवार्य है। तभी बैंक के द्वारा उनके नोट को चेंज किया जा सकता है। 

RBI Big Update 2024 
RBI Big Update 2024 

ऐसा बताया जा रहा है कि यदि कोई व्यक्ति आरबीआई के गाइडलाइंस अनुसार बैंक में अपना नोट को चेंज करने के बारे में सोच रहे हैं। उन्हें चेंजिंग के दौरान उसी मूल्य के नए नोट दिया जाएगा। यदि आप भी मुझे अधिक मूल्य के नोट को चेंज करना चाहते हैं। जिसके लिए आपको बैंक की ओर से जल्द नोट नहीं देगी। बल्कि ज्यादा तरह से केशों में आपके बैंक अकाउंट में पैसा को डाल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment