सबसे सस्ता 5G फ़ोन मात्र 6,999 रुपए मे लॉन्च, DSLR कैमरा क्वालिटी ओर 8GB रैम और 256GB स्टोरेज

क्या आपको भी 5G फोन खरीदना है? लेकिन 5G महगा लगता है। लेकिन अब आपको इस बात से कोई प्रॉब्लेम नहीं रहेगी। क्यू कि हम आपके लिए 4G से भी कम कीमत पर आपको यह 5G फोन मिलेगा। जी हां मात्र 6,999 रुपए से इस फोन को अपना बना सकते हो। तो आइए देखते है इस स्मार्टफोन की सारी जानकारी।

Realme C65 5G Specification

Android 14 पर बेस्ड इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 6300 (6 nm) चिपसेट के साथ 2.4GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर के साथ आता है। यह फ़ोन दो कलर विकल्प के साथ आता है। जिसमे Feather Green, और Glowing Black शामिल है। इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स नीचे टेबल में दिए है।

FeatureSpecification
General 
Country of OriginIndia
Display 
Display TypeColor IPS LCD Screen (16.7M)
Size6.67 inches
Resolution720 x 1604 pixels
Refresh Rate120Hz
Processor 
ChipsetMediaTek Dimensity 6300 5G
Process6nm
CPU SpeedUp to 2.4 GHz
Memory 
RAM4GB or 6GB
Storage64GB or 128GB (expandable up to 2TB via microSD card)
Camera 
Rear Camera50MP (wide)
Front Camera8MP
Battery 
Capacity5000mAh
Charging15W Fast Charging
Operating SystemAndroid v14
Other Features 
Dimensions165.6 x 76.1 x 7.89 mm
Weight190g
ConnectivityWi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C
SIM SlotsDual SIM (nano)

Realme C65 5G Display

Realme C65 5G में 6.67 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल देखने मिलता है। जिसमे 720 x 1604px रेजोल्यूशन और 264ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता हैं। इसमें अधिकतम 625nits का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Realme C65 5G camera

Realme C65 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें LED flash, HDR,पनोरमा जैसे और भी कई सारे फीचर्स शामिल है। सेल्फ़ी के लिए हमे 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमे 1080p @ 30 fps तक का विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Realme C65 5G  battery

Realme के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी है‌। जो की नॉन रिमूवेबल है। इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 15W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है।

Realme C65 5G price 

बात करें इस समार्टफोन की कीमत की तो रियलमी का यह स्मार्टफोन तीन विकल्प के साथ आता है। जिसमे 4GB+64GB की कीमत 10,499 रूपिये है। लेकिन हाल मे फ्लिपकार्ड ओर अमेज़न पर मात्र 6,999 रुपये मे खरीद सकते हो।

उसके साथ 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment