Bank Holiday News: सोमवार समेत इस सप्ताह 5 दिन रहेंगे बैंक बंद, देखें लिस्ट में अपने शहर का नाम..

आरबीआई की ओर से यह नोटिफिकेशन जारी की जा रही है, कि भारत में पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव का मतदान 20 मई से शुरू होने वाला है। जिसके चलते अब जिन राज्यों में चुनाव देरी से होने वाली है। इन सभी राज्यों में बैंक को बंद करने का ऐलान जारी किया गया है 

ऐसा बताया जा रहा है कि अब भारत के राज्य उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र बंगाल उड़ीसा झारखंड जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख जैसे क्षेत्र में पांचवें चरण की मतदान को शुरू कर दिया गया है। इन्हें बीच बैंक को बंद करने की ऐलान की गई है। जिनके बारे में संपूर्ण डिटेल जानकारी कुछ इस प्रकार वर्णित है। 

पांचवें चरण में इन जगहों पर डाले जाएंगे वोट 

सरकार की ओर से यह जानकारी निकाल कर सामने आ रही है कि पांचवें चरण की वोट महाराष्ट्र बिहार उत्तर प्रदेश उड़ीसा झारखंड पश्चिम बंगाल जम्मू कश्मीर लद्दाख इन सभी क्षेत्रों में पांचवें चरण में चुनाव होगी

तिथिदिनछुट्टी/घटना
19 मईरविवारछुट्टी
20 मईसोमवारलोकसभा आम चुनाव 2024, बैंक बंद (बेलापुर और मुंबई)
23 मईगुरुवारबुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी
25 मईशनिवारचौथे शनिवार की छुट्टी
26 मईरविवारछुट्टी

प्रत्येक राज्यों के अलग-अलग होती है बैंक की छुट्टियां 

ऐसा देखा जा रहा है कि आरबीआई की ओर से यह नोटिस जारी की गई जिसके साथ यह जानकारी साफ-साफ जारी होती है, कि प्रत्येक राज्यों में ऑफीशियली जानकारी अनुसार जिसके तहत प्रत्येक राज्य को अलग-अलग छुट्टी दी जा रही है। हालांकि छुट्टी के दौरान ऑनलाइन बैंक की सभी कार्य को लगातार चलते ही देना रहेगा।

यह भी पढ़ें:

पिछले 3 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. यहाँ बतौर एडिटर कार्यरत हैं। Contact: [email protected]

Leave a Comment