Apple को मिल रही कड़ी टक्कर, Iphones की कीमत गिराने में Apple हुआ मजबूर

अमेरिका की टेक दिग्गज कंपनी एप्पल को चीन में लगातार कड़ी टक्कर मिल रही है। जिससे Apple चीन में अपने आधिकारिक वेबसाइट Tmall पर बड़ी डिस्काउंट देकर बेच रही है। अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल हाई-एंड स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है। चलिए जानते हैं एप्पल कम्पनी चीन में आईफोन को कितने डिस्काउंट पर बेच रही है और कौनसी टेक कंपनी है इसकी वजह।

Tmall पर जबरदस्त डिस्काउंट

एप्पल चीन के अपने आधिकारिक वेबसाइट Tmall पर आईफोन पर अपने कुछ मॉडलों पर 2300 युआन लगभग 26,485 रुपए तक की छूट देते एक Pricing Campaign शुरू की है।

बता दें Apple की यह Sale फरवरी में हुई सेल से भी काफी बड़ी है। February Sale में एप्पल ने 1150 युआन लगभग 13,242 रुपए की छूट दी थी, लेकिन इस समय Iphones को 2300 युआन तक की छूट पर बेचा जा रहा है। वहीं 1TB वाली Iphone 15 Pro Max मॉडल को सबसे बड़ी डिस्काउंट पर बेचा जा रहा हैं।

सोमवार को रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक पता चला कि बेस Iphone 15 मॉडल के 128GB वेरिएंट पर 1400 युआन की बड़ी छूट लगभग 16121 रुपए है। वहीं अन्य वेरिएंट की कीमतों में भी भारी गिरावट हुई है।

Huawei Tech कंपनी है इसकी वजह

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक है पता चला है कि पिछले साल अगस्त में Huawei Mate 60 की रिलीज के बाद, Huawei ने पिछले महीने हाई-एंड स्मार्टफोन की एक और नई सीरीज, Huawei Pura 70 का लॉन्च किया है। इस मॉडल के लॉन्च के बाद एप्पल पर दबाव बढ़ गया है। जिससे Apple को काफी ज्यादा टक्कर का सामना करना पड़ रहा है।

Apple February Sale के बाद हुई थी बढ़ोतरी

रॉयटर्स ने जानकारी दी कि मार्च में एप्पल कंपनी की चीन में शिपमेंट में 12% के बढ़ोतरी हुई है। यह आंकड़ा 2024 के पिछले दो महीनों की तुलना में एक बहुत बड़ा सुधार देखने मिला है। क्योंकि इससे पहले एप्पल की सेल में एप्पल को 37% की गिरावट आई थी।

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment