मारुति ने किया अपने इस कार का GST फ्री! 1.22 लाख रुपए का मिलेगा discount, अभी खरीदें

मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली एंट्री लेवल कार इग्निस को CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) से खरीदकर आप टैक्स का पैसा बचा सकते हैं। CSD पर देश के जवानों के लिए कई कार को बेचा जाता है। 

मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली एंट्री लेवल कार इग्निस को CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) से खरीदकर आप टैक्स का 14% पैसा बचा सकते हैं। CSD पर देश के जवानों के लिए कई कारे को बेचा जाता है। CSD पर कार खरीदने का फायदा यह मिलता है, कि कार लगने वाला GST को काफी कम देना पड़ता है। यानी की 28% की बजाय 14% ही GST देना पड़ता है। इस तरह ग्राहकों को लाखों रुपए का मुनाफा मिलता है। 

आपको बता दे, इग्निस कार की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपए है। लेकिन CSD पर शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपए है। इस तरह  1.22 लाख रुपए तक का टैक्स बचाया जा सकता है। यहा नीचे टेबल में देख सकते हो किस वेरिएंट पर कितना फायदा मिलेगा। 

मारुति नेक्सा इग्निस CSD Vs शोरूम कीमत
1.2L Petrol-Manual
वेरिएंटशोरूमCSDअंतर
सिग्मा₹5,84,000₹4,92,156₹91,844
डेल्टा₹6,38,000₹5,36,018₹1,01,982
जेटा₹6,96,000₹5,87,215₹1,08,785
अल्फा₹7,61,000₹6,43,788₹1,17,212
1.2L Petrol-Automatic
वेरिएंटशोरूमCSDअंतर
डेल्टा₹6,88,000₹5,79,746₹1,08,254
जेटा₹7,46,000₹6,32,658₹1,13,342
अल्फा₹8,11,000₹6,89,922₹1,21,078

मारुति इग्निस का इंजन

मारुति इग्निस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जो 83PS का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। अपने हिसाब से कोई भी गियरबॉक्स वाली कार खरीद सकते हो। 

आपको बता दे, मारुति इग्निस की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.16 लाख रुपए है। वहीं इस कार के 7 वेरिएंट बाजार में मौजूद है। साथ ही 1 जनवरी 2024 से कार खरीदना महंगा हो गया है।

मारुति इग्निस स्पेसिफिकेशन

बात करें स्पेसिफिकेशन की तो इस कार में पडल लैंप, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, DRLs के साथ LED हेडलैंप, ऑटो AC, रियर पार्किंग कैमरा जिसे फीचर्स शामिल है। साथ ही सुरक्षा के लिए -टेंशन के साथ सीट बेल्ट, डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स देखने मिलते है।

यह भी पढ़ें:

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment