KVS 3rd Selection List 2024: भारत के सबसे प्रसिद्ध और जाने माने विद्यालय में से एक केन्द्रीय विद्यालय भी आता है। इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करना हर छात्र का एक सपना होता है। यदि, आप भी इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं । और, आप यहां चेक करना चाहते हैं कि आपका नाम KVS द्वारा जारी की गई List में है या नहीं तो आज हम आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से इस समस्या से जूडी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है।
आपको, बता दें कि भारत सरकार द्वारा केंद्रीय विद्यालय के लिए पहली दो सूची जारी कर दी गई है, लेकिन जिन छात्रों का नाम अभी भी केंद्र विद्यालय की सूची मे नहीं आया है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है, KVS कुछ ही समय में तीसरी सूची भी जारी करने वाला है। और, इस 3rd लिस्ट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हम आज आपको अपने ब्लॉक के माध्यम से देंगे।
केंद्रीय विद्यालय की लिस्ट चेक करने का पुरा प्रोसेस
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप मे KVS की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी।
- उसके बाद apko KVS की website मे जाकर ,वहाँ आपको एडमिशन सेक्शन में जाना होगा।
- उसके बाद आपको आपके Tab मे वहाँ, केवीएस एडमिशन से संबंधित एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा। जिसे आपको क्लिक कर लेना है। और, आपके सामने लिस्ट ओपन हो जायेगी।
KVS मे admission के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप भी KVS में एडमिशन लेना चाहते हैं । तो ,आपको इन सभी document की आवश्यकता पड़ सकती हैं । जन्म प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो।और, आपके या आपके माता-पिता के मोबाइल नंबर से आपका आधार भी लिंक होना चाहिए।
केवीएस हर साल अपने स्कूल के लिए एडमिशन पोर्टल मार्च के आखरी हफ्ते मे खोल देता है। इस बार भी 21 मार्च को KVS द्वारा अधिकारी नोटिस जारी किया गया था कि उनके स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। और, जो विद्यार्थि केवीएस में एडमिशन लेना चाहते हैं वे अपने आवश्यक दस्तावेजों को submit कर दें।
Documentation की प्रक्रिया पूरी होती ही KVS ने अपनी दो सूची जारी भी कर दी है। एक लिस्ट को 22 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। और ,एक लिस्ट 29 अप्रैल को KVS द्वारा लॉन्च किया गया था। जिन छत्रों का नाम इन दोनों लिस्ट में नहीं है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.
क्योंकि अभी केवीएस अपनी तीसरी लिस्ट जारी करने वाला है। जिसमे स्कूलों मे जितने भी रिक्त पद होंगे सभी को भरने की केवीएस द्वार कोशिश होगी और वे जल्द अपनी तीसरी लिस्ट भी जारी कर सकते हैं। और,उसमें आपका नाम आने की संभावना बनी रहेगी।