युवाओं के पहली पसंद Bajaj Pulsar N150 BS6 बाइक मार्केट में आई प्रीमियम फीचर्स के साथ तहलका मचाने…

आजकल सबसे ज्यादा भारतीय युवाओं द्वारा किसी वाहन की पसंद की जाती है तो उसमें बजाज पल्सर का नाम अवश्य सुनने को मिलता है। इसलिए एडवांस टेक्नोलॉजी को देखते हुए बाजार की ओर से न‌ई तकनीकी पर आधारित Pulsar N150 BS6 को मार्केट में पेश किया है। जिसमें एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस फीचर देखने को मिलती है। 

Bajaj Pulsar N150 BS6 Features

यदि इस मॉडल में अपना फीचर्स की चर्चा की जाए तो इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। ताकि उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल आरामदायक तरीके से बिना किसी परेशानी के कर पाए फीचर्स से संबंधित जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • 5-Speed ​​Gearbox
  •  Fuel Injection
  • Disc Brake
  • Single Channel ABS
  • Rear 130mm Drum Brake

Bajaj Pulsar N150 BS6 Engine & Mileage

इन्हें भारतीय बाजारों में 149.68 सीसी इंजन के साथ पेश की गई है जो दो वेरिएंट एवं दो कलर ऑप्शन में देखने को मिलती है जिनकी डिमांड काफी ज्यादा बताई जा रही है क्योंकि यह 14.3 बीएचपी की पावर के साथ 13.5 न्यूटन मीटर टॉक पैदा करने की क्षमता रखती है। इसकी इंजन परफॉर्मेंस बढ़िया होने के कारण आसानी से आपको 60 किलोमीटर तक की माइलेज प्रोवाइड करने की क्षमता रखती है। ‌

Bajaj Pulsar N150 BS6 Price & EMI Plan

यदि आप इस मॉडल को भारतीय बाजारों में खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं कि उनके शोरूम कीमत वर्तमान समय में 1.25 लाख रुपए देखने को मिलती जब किसकी टॉप मॉडल की कीमत 1.5 लाख देखी जा रही है।

इस मॉडल पर आपको ईएमआई प्लान भी उपलब्ध कराई गई है। आप 14209 रुपए का डाउन पेमेंट करके इस टू व्हीलर को अपने घर आसानी से ला सकते हैं। ‌

यह भी पढ़ें

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment