Taj Hotel Patna: अब पटना के लोगों के बीच बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है कि वर्तमान समय में स्थिति को देखते हुए पटना में पहली बार जिंजर ग्रुप व लेमन ट्री ग्रुप का होटल खुल चुका है। ब्रांडेड होटल के विकास के साथ ताज होटल रेडिसन जैसे बड़े होटल बिहार में पहुंचने चुकी है।
कई बड़े कारोबारी ग्रुप बिहार में होटल इंडस्ट्री में निवेश को तैयार हैं.
पटना में मंजूरी मिलने के साथ लेमन ग्रुप का होटल खुल चुका है। मीडिया रिपोर्ट के द्वारा यह खबर प्रस्तुत की जा रही है कि इस होटल को इसी महीने चालू किया जाएगा। जिसका उद्घाटन माननीय नीतीश कुमार मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। बताया जाता है।
आगामी समय में बिहार में पयर्टन इंडस्ट्री को बढ़ावा देखने को मिलेंगे। साथ में लोगों के बीच रोजगार का अवसर प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं बताया जाता है कि इससे राजधानी की सभा भी काफी बढ़िया देखने को मिलेंगे खबर सामने आ रही है कि छज्जूबाग के सिटी सेंटर मॉल में पांच सितारा होटल ताज बनकर तैयार है।
उपाध्यक्ष रमेश पांडेय ने बताया कि होटल बनकर तैयार है
इस होटल का उद्घाटन 20 जुलाई को किया जाएगा। जिसमें कड़ीबंध 125 कमरों की संख्या बताई गई जबकि यह एक लग्जरियस एवं बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस होटल का उद्घाटन किया गया है।
पटना मेंबनेताज होटल की खासियत
- 15 तल के होटल में 124 कमरे होंगे
- 15 तारीख पर टैरिस की सुविधा होगी
- मीटिंग हॉल 50 से अधिक बताई गई है
- 800 लोगों की तीन बैंक्वेट हॉल
यह भी पढ़ें