Sahara Group Raid: 3 करोड़ रुपए हुए छापेमारी में बरामद! ईडी ने दी सभी को कड़ी चुनौती

Sahara Group Raid: मीडिया रिपोर्ट के खबर अनुसार सहारा समूह के विरोध देखा जा रहा है कि समिति में 25000 को रुपए का जमा कराया गया था। जिसको लेकर मामले में छानबीन देखने को मिल रही है बताया जाता है कि कई संदिग्ध कंपनियों से जुड़े दस्तावेज की भी बरामद पदाधिकारी द्वारा की गई है।

एक्सपर्ट का कहना है कि छापेमारी के दौरान 2.98 करोड रुपए के अलावा भी लगभग 700 संदीप कंपनी है। दस्तावेज जैसे कि पैन कार्ड हाय डिस्क कब्जे ले ली है। जिसके चलते कंपनी की ओर से लगातार छानबीन देखने को मिल रही है।

यदि आप भी सहारा निवेदक है तो जानकारी के लिए आप सभी को बताना चाहूंगा कि आप सभी के पैसे मिलने की संभावनाएं काफी ज्यादा चुस्त-हर्स्ट देखने को मिल रही है। बताया जाता है कि लखनऊ में स्थित सहारा समूह के छह ठिकाने पर छापे मार किए गए हैं। जिसमें साफ-साफ जाहिर होता है कि सहारे का पैसा लोगों तक पहुंचाने में काफी बड़े-बड़े अधिकारियों का हाथ है। जिनके द्वारा सहारे के पैसे लोगों तक नहीं मिल पा रहे हैं। 

आफिस में भी छानबीन की गई

खबरों के मुताबिक यह जानकारी प्रस्तुत की जा रही है कि लखनऊ में कपूरथला स्थित समूह के कॉरपोरेट ऑफिस में भी छानबीन करके जिसके तहत यह साफ-साफ जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि सहारा इंडिया ग्रुप की इंडिया क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी में 25000 करोड रुपए जमा किए गए थे।

जिसमें देखा जाता है कि समिति का मुख्यालय कोलकाता में स्थित है। जिसमें करीबन 25000 करोड रुपए कराए जमा कराए जाने की खबर सामने आ रही है। कंपनी की ओर से यह रकम चिटफंड स्कीम के जरिए निवेशकों तक पहुंच जाने की दवा की गई है। 

यह भी पढ़ें

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment