क्या आप नया बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं?- जुलाई 2024 की लिस्ट देख ले

क्या आप भी इस महीने में अपने लिए नया बाइक या स्कूटर खरीदने का प्लानिंग बना रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि हमने इस खबर में इस महीने यानी की जुलाई 2024 में लॉन्च होने वाले कई सारे बड़ी-बड़ी कंपनी के नई बाइक्स और स्कूटर के जानकारी शेयर की है। 

इस लिस्ट में दुनिया की पहला CNG मोटरसाइकिल के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है। आइए इस महीने लॉन्च होने वाले 4 टू-व्हीलर की जानकारी विस्तार से देखते हैं। 

Royal Enfield Guerrilla 450

इस लिस्ट पहला बाइक रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 इस महीने 17 जुलाई को लॉन्च होगा। इसकी ऑफिशियल घोषणा खुद कंपनी के सीईओ गोविंदराजन ने किया था। आपको बता दे रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में हमें 452CC का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 40bhp का अधिकतम पावर और 40Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। भारत में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। 

BMW CE04

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर BMW का CE04 इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। स्कूटर में फूल एलईडी लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच की TFT स्क्रीन, ABS,कीलेस ऑपरेशन, 3 राइड मोड जैसे कई सारे फीचर्स देखने मिलते है। साथ ही ब्रेक में आगे की तरफ डुएल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ सिंगल यूनिट देखने मिलता है। इस स्कूटर में हमें 8.9 kWh यूनिट की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। साथ इसको 15kW मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। इस  स्कूटर में हमें 130 किलोमीटर की रेंज देखने मिलती है। 

Hero Destini 125

इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर Hero Destini 125 स्कूटर है। इस नए मॉडल के तस्वीर कई बार ऑनलाइन सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है। तस्वीर में हम देख सकते हैं। इसके डिजाइन में कई सारे बदलाव किए गए हैं। इसमे हमे i3S टेक्नोलॉजी, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, लार्ज अंडरसीट स्टोरेज और एक्सटर्नल फ्यूल रिफिलिंग जैसे फीचर्स देखने मिलते है। इस स्कूटर में 124.6cc का एयर-कूल्ड इंजन देखने मिलता है। यह इंजन 9.1 PS की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

Bajaj CNG bike

इस लिस्ट के आखिरी में दुनिया का पहला सीएनजी बाइक यानी कि Bajaj Freedom 125 शामिल है। यह 125 सीसी इंजन बाइक है। जिसमें इंजन में पेट्रोल और CNG दोनों ईंधन का विकल्प एक साथ मिलता है। यह बाइक ब्लैक और रेड दो कलर में उपलब्ध है। 

इस बाइक में 124.58cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉक जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन का 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। इस बाइक की एक्स- शोरूम कीमत 95,000 है। इस बाइक में हमें सीएनजी में 100 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज और पेट्रोल में 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिलती है।  

Vanani Darshak is a content writer pursuing a Bachelor of Rural Studies (BRS). Hailing from Botad, Gujarat, Vanani combines his academic knowledge with a passion for writing to create engaging and insightful content. Contact: [email protected]

Leave a Comment