Bajaj Pulsar NS200: दमदार इंजन, बेहतरीन माइलेज और किफायती कीमत

क्या आप भी किफायती कीमत के साथ पावरफुल इंजन परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज वाली बाइक की तलाश है। तो आपके लिए अच्छी खबर है। बजाज की बाइक Bajaj Pulsar NS200 आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। इस बाइक में लंबी माइलेज के अलावा कई सारे आधुनिक फीचर्स भी देखने मिलते हैं। साथ ही आप इस बाइक को ईएमआई प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं। आइए बजाज की इस बाइक की कीमत, इंजन,परफॉर्मेंस,माइलेज और ईएमआई प्लान की जानकारी देखते हैं. 

बजाज पल्सर NS200 फीचर्स 

बजाज की किस बाइक में Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर,ड्यूल-चैनल ABS जिसे फीचर्स मिलते है। इस बाइक में पर्ल व्हाइट, मैट ग्रे और ब्लैक एंड रेड कलर विकल्प मिलता है। 

199.5 सीसी का इंजन का पावरफुल इंजन 

बजाज पल्सर NS200 में DTS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देखने को मिलता है। इस बाइक में 199.5CC का सिंगल सिलेंडर 4 स्टॉक ऑयल कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 24.5 PS का पावर और 18.74 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इस बाइक में हमें फ्रंट में 300 mm  का डिस्क ब्रेक और रियल में 230 mm का डिस्क ब्रेक देखने मिलता है। 

किफायती कीमत 

बात करें कीमत की तो बजाज ने इस बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें पहले वेरिएंट सिंगल चैनल ABS के साथ आता है। जिसकी कीमत ₹1,42,060 है। दूसरे वेरिएंट डुअल चैनल ABS के साथ मिलता है। जिसकी कीमत ₹1,50,599 है। और तीसरे वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिसकी कीमत ₹1,58,239 है। 

बजाज पल्सर एनएस 200 बाइक EMI प्लान

आप इस बाइक को ईएमआई प्लान के साथ खरीदना चाहते हैं। तो आप मात्र 35500 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ इस बाइक को अपना बना सकते हैं। डाउन पेमेंट के अलावा बाकी की रकम को चुकाने के लिए आपको 3 साल का समय मिलेगा। इसमें आपको 10% इंटरेस्ट रेट के साथ हर महीने 4,849 रुपए भरनी होगी। बजाज के इस बाइक के तीनों वेरिएंट की ईएमआई प्लान की डिटेल नीचे टेबल में देख सकते है। 

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (25%)EMI (10% प्रति वर्ष, 3 वर्ष की अवधि)
Pulsar NS200 Single Channel ABS₹ 1,42,060₹ 35,515₹ 4,849
Pulsar NS200 Dual Channel ABS₹ 1,50,599₹ 37,649₹ 5,154
Pulsar NS200 Bluetooth₹ 1,58,239₹ 39,559₹ 5,414

Vanani Darshak is a content writer pursuing a Bachelor of Rural Studies (BRS). Hailing from Botad, Gujarat, Vanani combines his academic knowledge with a passion for writing to create engaging and insightful content. Contact: [email protected]

Leave a Comment