XUV 700 की बैंड बजाने आई Toyota की ब्रांडेड SUV, जबरदस्त फीचर्स एवं प्रीमियम लुक में यहां देखें..

Toyota Corolla Cross SUV Coming Soon

टोयोटा कंपनी ने भारतीय बाजार को एक बेहतर उत्पाद प्रोवाइड करने की कोशिश की है। क्योंकि टोयोटा कंपनी के माध्यम से लगातार एक से बढ़कर एक वाहन की मैन्युफैक्चरिंग करके ग्लोबल लेवल पर पेश की जाती है। जिसमें भारत जैसे देश भी शामिल है। टोयोटा मोटर्स न केवल सुरक्षा कंपैक्ट और स्टाइलिश के बारे में जानी जाती है। बल्कि इनमें आपको शानदार ड्राइविंग रेज का अनुभव प्रदान करने की काबिलियत रखती है।

इस वाहन को ग्राहक द्वारा काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। क्योंकि लोगों की आवश्यकताओं को भरपूर करने के लिए इनमें सभी प्रकार के फीचर को उपलब्ध कराए गए हैं। चलिए इस वाहन के बारे में विस्तार से जानते हैं। आखिरकार यह वाहन को क्यों खास माना जाता है।

Toyota Corolla Cross SUV Coming Soon
Toyota Corolla Cross SUV Coming Soon

Toyota Corolla Cross SUV का कंटाप लुक

कंपनी की ओर से इस वाहन में बड़े बदलाव करने के बाद इन्हें मार्केट में उपलब्ध कराई गई है। जिसमें सबसे पहले इसकी डिजाइनिंग एवं लुक में बहुत सारे बदलाव दिए गए। ताकि उपयोगकर्ता इससे आकर्षित होकर Toyota Corolla Cross SUV जैसे वाहन को खरीदने के लिए उत्सुक हो सके। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स भी उपलब्ध कराया गया जो निम्नांकित है।

  • ब्लैक मेश पैटर्न 
  • ब्लैक सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल
  • डीआरएल के साथ स्वेप्ट-बैक फुल-एलईडी हेडलैंप
  • कार के सामने फॉक्स स्किड प्लेट 
  • बड़े व्हील आर्च
  • 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील 
  • रियर हैंच
  • स्प्लिट रियर
  • रैप-अराउंड टेल लाइट्स
  • रिफ्लेक्टर के साथ एक ब्लैक बम्पर 

Toyota Corolla Cross SUV के जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

यदि इस कार में उपलब्ध सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ड्राइविंग करते वक्त किसी प्रकार की परेशानी हो इस प्रकार के बातों को ध्यान रखते हुए इनमें सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध कराया गया है। जो कुछ इस प्रकार है।

  • फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एप्पल कारप्ले
  • इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7 इंच का टीएफटी डिस्प्ले
  • पैनोरमिक व्यू मॉनिटर
  • किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट
  • ऑटोमैटिक मूनरूफ
  • पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट 

Toyota Corolla Cross SUV Dimensions 

Length4885 mm
Height1455 mm
Width1840 mm
Wheelbase2825 mm

Toyota Corolla Cross SUV का दमदार इंजन

Toyota Corolla Cross SUV वाहन में बेहतर रीजन का इस्तेमाल किया गया है। जो की काफी पावरफुल है। इनके इंजन को बेहतर तरीके से पावरफुल प्रदर्शित करने के लिए इनमें 138bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने के साथ 177 न्यूटन मीटर की टॉर्च पैदा करने की क्षमता बताई गई है। जो की काफी तगड़ी है।

यदि डीजल इंजन की बात करें तो यह 1.8 लीटर इंजन के साथ देखने को मिलती है। जो 96.5 बीएसपी की पावर के साथ 163 न्यूटन मीटर की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने की रखती है। जो की काफी बढ़िया है।

Toyota Corolla Cross SUV की अनुमानित कीमत

वर्तमान समय में यदि समान की कीमत की चर्चा की जाए। तो इन्हें भारतीय बाजार में 35 लाख रुपए में उपलब्ध कराई गई है। जो भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की सबसे जानी-मानी कंपनी में से एक है। जिन्हें काफी कीफायती कीमत में लोगों के बीच प्रस्तुत किए गए हैं। जिसका मुकाबला ब्रांडेड वाहन से देखने को मिलती है। जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी700 को शामिल किया गया है।

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment