crossorigin="anonymous">

Agniveer Bharti Rally: UP के 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती शुरू! सेना में जाने का आखरी मौका…

Agniveer Bharti 2024 Update: यूपी सरकार की ओर से एक खुशखबरी के तौर पर सेवा में जाने वाले विद्यार्थियों को उत्तेजित किया जाता है यह जानकारी प्रस्तुत की जा रही है कि यूपी में 13 जिलों में अग्नि वीर की भर्ती को आरंभ किया गया है। जिसके तहत को भी विद्यार्थी आसानी से अग्निवीर में अपना योगदान निभा कर अपने जीवन में सफलता को पा सकते हैं। 

यूपी सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है कि जो भी विद्यार्थी अपना दसवीं एवं आठवीं का पढ़ाई कंप्लीट करके सेवा में भर्ती लेने के बारे में सोच रहे हैं तो जानकारी के लिए आप सभी को बता दूं कि 13 जिलों में अग्निपथ की भर्ती ली जा रही है तो आईए जानते हैं वह तेरा कौन-कौन से जिले हैं। 

इन जिलों में अग्नि वीर की भर्ती शुरू है?

सूत्र के मोताबिक जानकारी निकाल कर सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के 13 जिला में अग्नि वीर की भर्ती 24 जून से ली जा रही है जिसमें अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, संतकबीर नगर और सिद्धार्थनगर के लिए भर्ती रैली शामिल किया गया है।

किसी दलाल का शिकार न बनें अभ्यर्थी

जिला अधिकारी के द्वारा यह जानकारी सुनने को मिल रही है कि जो भी विद्यार्थी अपने भारती के लिए उत्सुक हैं। उन्हें निरंतर रूप से निकल गए तिथि को रैली में शामिल होने की आवश्यकता है। 

पीएफटी पास कर लेने पर होगा पीएमटी

रैली में यदि फिजिकल की बात की जाए तो 1.6 किलोमीटर की दौड़ जैग बैलेंस, नौ फीट डिच और बीम शामिल होगा। उसके बाद आपको कट अप के अनुसार चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment