crossorigin="anonymous">

Airtel यूजर्स के मजे ही मजे, देखे 30 दिन से लेकर 90 दिन का बेस्ट रिचार्ज प्लान…

क्या आप भी एयरटेल यूजर है,तो यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। कंपनी के कई सारे प्लान ऑफर कर रही है। सब प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई सारा इंटरनेट डाटा मौजूद है। 

भारतीय टेलीकॉम मार्केट में कई सारे कंपनियां मौजूद है। जिसमें कंपनी के अलग-अलग प्रीपेड प्लान के साथ ऑफर देखने मिलते हैं।  क्या आप भी एयरटेल के सब्सक्राइबर है और आपको रिचार्ज प्लान चुनने में मुश्किल पड़ती है। तो इस खबर में हम 30 दिन से लेकर 90 दिन तक का बेस्ट वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान शेयर करा है। जिसकी बदौलत आपको प्लान सेलेक्ट करने में आसानी होगी। 

30 दिन की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्लान

एयरटेल के 30 दिन वैलिडिटी वाले कुल तीन प्लान मौजूद है। जिसमें 199 रुपये, 296 रुपये और 489 रुपये के प्लान शामिल है। इस सभी प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, दिन का 100 SMS और Airtel Thank का बेनिफिट्स मिलता है। इस सभी प्लान में क्रमांक 3GB, 25GB और 50 GB इंटरनेट डाटा मिलता है। 

60 दिन की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्लान

एयरटेल का यह प्लान 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इस प्लान की कीमत 519 रुपये है। इस प्लान में दिन का 100 SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1.5GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके अलावा Apollo 24/7 Circle सब्सक्रिप्शन, हेलोट्यून्स और Wynk Music का फ्री एक्सेस मिलता है। 

90 दिन की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्लान

एयरटेल का यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इस प्लान की कीमत 779 रुपये है। इस प्लान में डेली 100 SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 1.5GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके अलावा Apollo 24/7 Circle सब्सक्रिप्शन, हेलोट्यून्स और Wynk Music का फ्री एक्सेस मिलता है। 

आज की खबर में आपको एयरटेल के 30, 60 और 90 दिन के प्लान के बारे में जानकारी प्रदान की है। इसके अलावा एयरटेल के कई सारे प्लान मौजूद है। इस सभी प्लान को देखने के लिए Airtel Thank की मुलाकात ले सकते है। या फिर अपने विस्तार के Airtel Store से सारी जानकारी हासिल कर सकते है। उसके अलावा Airtel की वेबसाइट की मुलाकात लेकर भी सारे प्लान की जानकारी ले सकते है। 

यह भी पढ़ें:

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment