Deoghar Peda-Chura Price List: खबर के मुताबिक यह जानकारी प्रस्तुत की जा रही है कि बाबा धाम देवघर में श्रावणी मेला की तैयारी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को एक से बढ़कर एक सुविधा प्रदान करने के लिए काफी ज्यादा कोशिश की जा रही है कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या देखने को ना मिले जबकि इसके अलावा यह भी जानकारी प्रस्तुत की जाती है। केवल लोगों को इसके लिए सरकार की ओर से एक से बढ़कर एक कदम उठाए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के खबर के मुताबिक देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला की तैयारी लगातार काफी मशक्कत के साथ जिला प्रशासन एवं सामान्य लोगों द्वारा की जाती है। विशाल सागर के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पारा चुरा और इलायची दाना की उपलब्धता गुणवत्ता और रेट निर्धारित को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की जा रही है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या प्रसाद को खरीदने एवं लेनदेन को लेकर ना देखने को मिले।
ट्रेड लाइसेंस और फूड लाइसेंस
प्रशासन की ओर से यह जानकारी लोगों के भी सजा की जाती है कि मेरा क्षेत्र में दुकान लगाने को लेकर दुकानदारों को नगर निगम की ओर से लाइसेंस लेने की आवश्यकता है। उसके बाद ही वह आसानी से अपने फूड एवं प्रसाद के माध्यम से श्रद्धालुओं को भरपूर कर सकते हैं।
श्रावणी मेला में प्रसादों का रेट
- पेड़ा: ( 800 ग्राम खोवा और 200 ग्राम चीनी) 400 रुपये
- पेड़ा: ( 700 ग्राम खोवा और 300 ग्राम चीनी) 370 रुपये
- चूरा: रायपुर चूरा 5400 रुपये प्रति क्विंटल ( 60 रुपये किलो )
- चूरा: वर्द्धमान चूरा 4600 रुपये प्रति क्विंटल ( 50 रुपये किलो )
- ईलायची दाना: 80 रुपये किलो
सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान
मेले में दुकान को लगाने को लेकर नगर निगम की ओर से लगातार स्वच्छ अभियान चलाई जाती है। ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या साफ-सफाई को लेकर देखने को ना मिले।