Bajaj या Croma कौन किस पर है भारी, दोनों BLDC Fan में किसे खरीदना रहेगा लाभदायक

Bajaj BLDC Fan VS Croma BLDC Fan: गर्मी का मौसम और पंखों की जरूरत, यह तो चोली दामन के जैसा ही है। ऐसे में अगर आप भी एक बेहतरीन सीलिंग फैन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बाजार में बहुत सारे ब्रांड को देखकर पशोपेश में है की किसे खरीदना अच्छा रहेगा और किसे नहीं? 

मैं आपको बताता हूं, ऐसे दो सीलिंग फैन के बारे में, जो आपके लिए हर तरह से लाभदायक साबित होंगे। तो आइए दोनों सीलिंग फैन के बारे में विस्तार से जानते हैं 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj BLDC CEILING Fan के शानदार फीचर्स 

  • बजाज का BLDC फैन एयर-डिलीवरी के साथ आइडियल RPM पर काम करता है। 
  • बजाज के इस सीलिंग फैन का डिजाइन वह शानदार और मॉडर्न है, जो आपके घर में खूबसूरती को बढ़ावा देता है। 
  • इस फोन की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इससे बिजली की खपत बहुत ही कम हो जाती है। सामान्य पंखे से करीब 50% कम बिजली का इस्तेमाल करता है।
  • आप इसे रिमोट के द्वारा ऑपरेट कर सकते हैं।
  • फिर बात नॉइज़ लेवल की हो, तो यह पंखा जीरो नॉइस लेवल के साथ चलता है। आमतौर पर रात के समय पता नहीं चलेगा कि कोई फैन भी आपकी कमरे में चल रहा है। 

Croma BLDC CEILING Fan के शानदार फीचर्स 

  • Croma BLDC Ceiling Fan को BLDC तकनीकी के साथ बनाया गया है, जो करीब 28 से 30वॉट की खपत करता है।
  • बेहतरिन RPM के साथ बिना शोर किए चलने वाला ये फैन है।
  • इसको घर में से कहीं से भी रिमोट कंट्रोल के द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है।  
  • क्रोमा BLDC फैन TATA का अपना प्रोडक्ट है। 
  • किसी भी सामान्य सीलिंग फैन के मुकाबले BLDC Fan की लाइफ ज्यादा होती है, और बिजली भी कम खपत के साथ नॉइस भी बहुत कम करता है। 

Bajaj BLDC vs Croma BLDC Fan 

  • दोनों ब्रांड के पंखे BLDC तकनीकी पर आधारित हैं। 
  • दोनों को रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा सकता है। 
  • डिजाइन के मामले में बजाज का सीलिंग फैन Croma पर भारी पड़ता दिख रहा है। 
  • बिजली खपत के मामले में दोनों पंख लगभग बराबर ही है, लेकिन Croma का पंखा बजाज के पंखे से मामूली सा कम बिजली खपत करता है।

Leave a Comment