हर दिन पेट्रोल का दाम बढ़ता ही जा रहा है। इससे बाइक चलाने का खर्चा भी बढ़ता जा रहा है। साथ ही बाइक से निकलने वाले उत्सर्जन से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। लेकिन अब बजाज इन दोनों का समाधान निकाल के लाया है। बहुत जल्द बजाज अब अपनी न्यू को CNG से चलने वाली बाइक को लॉन्च करेगा। जिसको चलाने मे पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको बता दे बजाज 5-6 CNG बाइक लॉन्च करने का प्लान बना रही है। इस 5-6 मॉडल में 3 मॉडल इस साल के अंत तक लॉन्च होगा और बाकी मॉडल अगले साल लॉन्च करेंगे। बजाज का प्लान है कि हर महीने 20 हजार बाइक को बेचे। बजाज अपना पहला CNG बाइक 18 जून को लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 80-90 हजार एक्स-शोरूम हो सकती है।
अब बाइक आधा खर्च में चलेगी
CNG बाइक पेट्रोल की तुलना में आधी कीमत पर चलेगी। यानि आपको बाइक चलने का खर्च आधा हो जायेगा। बजाज इस बाइक को बिल्कुल नए नाम के साथ पेश करेगा। और यह बाइक हाल के मॉडल से काफी अलग होगा। बजाज की इस बाइक को कई बार टेस्टिंग करते देखा गए है। लेकिन अभी तक डिजाइन के मामले में कोई खुलासा देखने नहीं मिला है।
CNG बाइक मे कितने सीसी का इंजन होगा
बजाज के इंजन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, कि पहली CNG बाइक में कितने CC का इंजन होगा। लेकिन कुछ रिपोर्ट की मानें तो हमें बजाज की इस बाइक में 100cc से 160cc का इंजन देखने मिल सकता है।
आपको बता दे बाइक क्षेत्र मे बजाज का नाम काफी बड़ा है। माइलेज वाली बाइक की बात करे तो बजाज प्लैटिना और CT100 के साथ कोई मुकाबला नहीं कर सकते हैं। आने वाली CNG बाइक की रेंज और कीमत बेहतरीन हो।
प्रीमियम सेगमेंट में हो सकती है एंट्री
कंपनी का दावा है की यह बाइक इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले महँगी होगी। आपको बता दे इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 70 हजार यानी इस CNG बाइक की एंट्री लेवल सेगमेंट में नहीं होगी।
CNG बाइक में हमें डिस्क ब्रेक,अलॉय व्हील्स,लंबी सीट,सिंगल चैनल ABS के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई सारे फीचर्स भी देखने मिलेगे। हाल कंपनी में पहली CNG बाइक को लॉन्च होने का माहौल बना है। बजाज के मुताबिक भारत मे CNG बाइक का बहुत बड़ा मार्केट बनेगा।
यह भी पढ़ें: