क्या आपको पता है 5 जुलाई को भारत में टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने दुनिया का पहला CNG बाइक Bajaj Freedom को लॉन्च कर दिया है। अभी तक अमेरिका जापान चीन जैसे विकसित देश में सीएनजी बाइक नहीं है। बजाज की CNG बाइक पेट्रोल के मुकाबले काफी सस्ती कीमत पर मिल रही है। साथ ही CNG के साथ इस बाइक को चलाने पर पेट्रोल का भी खर्चा बचा सकते है।
इस बाइक में काफी बढ़िया माइलेज देखने को मिलती है। उसके अलावा इस बाइक की कीमत भारत के सबसे मशहूर बाइक हीरो स्प्लेंडर से कम है। बाइक में हमें 330 किलोमीटर की माइलेज भी देखने को मिलती है। आइए दुनिया की पहली सीएनजी बाइक की सारी डिटेल्स देखते हैं।
125CC का इंजन
दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को बजाज ने बनाया है। बजाज इस बाइक को Bajaj Freedom का नाम दिया है। बजाज के इस बाइक में 125CC का इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 9.5 PS का पावर और 9.7 NM टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह दुनिया की पहली बाइक है,इसको पेट्रोल और CNG दोनों से चला सकते हैं।
इस बाइक में हमें पेट्रोल और सीएनजी पर चलाए ट्रांसफर करने के लिए एक स्विच मिलता है। जिससे आप इस बाइक को पेट्रोल या CNG किसी एक पर चलने का निर्णय कर सकते हैं। इस बाइक में हमें 2 लीटर का फ्यूल टैंक और 2 किलो का CNG सिलेंडर मिलता है। आपको बता दे इस CNG बाइक में है CNG सिलेंडर सीट के नीचे दिया गया है। इस बाइक की सीट अभी तक के बाइक की सबसे लंबी सीट है
330 किलोमीटर की माइलेज
बात करें माइलेज की तो बजाज फ्रीडम बाइक में हमें पेट्रोल से कहीं ज्यादा अधिक माइलेज मिलती है। इस बाइक में हमें 125 सीसी का इंजन देखने को मिलता है।
यह इंजन 1 लीटर पेट्रोल पर 67 किलोमीटर तक का की माइलेज देता है।अगर आप इस बाइक को CNG पर चलाते हैं। तो यह बाइक CNG पर 102 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देता है। आप इस बाइक में दो किलोग्राम CNG और 2 लीटर पेट्रोल डालकर कुल मिलाकर 330 किलोमीटर तक चला सकते है।
कीमत भी इतनी कम
बात करें कीमत की तो बजाज बजाज फ्रीडम बाइक तीन अलग-अलग वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है। कीमत वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,05,000 और तीसरे वेरिएंट की कीमत 1,10,000 रुपए है।