क्या आपका भी सपना एक नई बाइक खरीदने का है। लेकिन पैसे की प्रॉब्लम की वजह से नहीं खरीद सकते तो टेंशन मत लीजिए। हम आपको मात्र 9,000 रुपए में बाइक को अपने घर ले जाने का तरीका शेयर करेंगे। आप Bajaj Pulsar 125 को 9 हजार अपना बना सकते हैं। इस खबर में हम आपको सारी डिटेल शेयर करेंगे।
Bajaj Pulsar 125 फीचर्स
सबसे पहले इस बाइक के फीचर्स की बात करते है। हमें Bajaj Pulsar 125 में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, स्पीड, फ्यूल लेवल और टैकोमीटर रीडिंग की जानकारी प्रदान करता है। इस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से राइटर के लिए जानकारी जुटाना आसान हो जाता है। साथ ही इस बाइक में हमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन मिलता है। जो कॉल और SMS अलर्ट को भी सपोर्ट करता हैं। इस सबके अलावा खास इसमें बजाज राइड कनेक्ट ऐप मिलता है। इस एप से स्मार्टफोन में सारे डाटा देख सकते है। इस तरह इस बाइक में हमें कई सारे फीचर देखने को मिलते हैं।
Bajaj Pulsar 125 इंजन & माइलेज
बाइक की सबसे खास बात होती है, इसका माइलेज और इंजन का पावर। बजाज पल्सर 125 में हमें 125CC का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड डीटीएसआई इंजन देखने मिलता है। यह इंजन 11.8 Ps की पावर और 10 Nm का टॉप जनरल करने में सक्षम है। इस इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। साथ ही इस बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। बात करें माइलेज की तो हमें इस बाइक में 51 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।
Bajaj Pulsar 125 कीमत ,ऑफर & EMI Plan
अब बात करते है,आप इस बाइक को मात्र ₹9000 कैसे अपनी बना सकते है।आपको बता दें Bajaj Pulsar 125 बाइक की कीमत 94,205 रुपए(On-Road) है। लेकिन आप इस बाइक को EMI प्लान के जरिए खरीदने हैं तो आपको मात्र 9000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है। उसके बाद 85,205 रुपए का लोन हो जायेगा। इस लोन को 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीने(5 year) मे चुकाना होगा। इसमें आपको हर महीने 1,798 रुपए की EMI भरनी है। इस तरह 9 हजार में यह बाइक आपका हो जायेगा। इस तरह आप अपनी बाइक लेने के सपने को मात्र 9000 रुपए में पूरा सकते हैं।
Done