Bank Holiday Today due to Voting: आज के समय में भारत के कई राज्यों में बैंक की छुट्टी गर्मी के कारण या फिर वोटिंग की गिनती होने की वजह से छुट्टियां देखने को मिली है। आरबीआई के नए गाइडलाइंस अनुसार आगामी समय में हफ्ते के हर चौथे एवं दूसरे दिन देश भर में बैंक की छुट्टियां की जानकारी बैंक कर्मचारियों के बीच साझा की जाती है।
ऐसा देखा जा रहा है कि 4 जून को वोटिंग की गिनती होने की वजह से लोगों के बीच जानकारी प्रस्तुत की जा रही है। 4 तारीख को बैंक को बंद कर दी गई है। उसके बाद पुनः फिर 5 तारीख से फिर से बैंक कर्मचारियों को अपने बैंक में आने होंगे।
खबर अनुसार यह जानकारी लोगों के बीच प्रस्तुत किया गया है कि सातवें एवं अंतिम चरण का चुनाव हो चुका है। जिसमें चंडीगढ़ पंजाब उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश बिहार उड़ीसा झारखंड पश्चिम बंगाल इन सभी राज्यों में अंतिम चरण में चुनाव खत्म हो गई है। अब आगामी समय में परिणाम आने की देरी है।
इन जगहों पर वोटिंग के कारण बैंकों की छुट्टी
अंतिम चरण में चुनाव होने के बाद जल्द ही परिणाम को जारी किया जाएगा। हालांकि ज्यादातर केसेस में परिणाम आने में ज्यादा समय एवं वक्त देखने को नहीं मिलती है। ऐसा देखा जाता है कि राज्यों के कोई बड़े शहरों में बैंक की छुट्टियां देखने को मिली है। जिसमें कुछ इस प्रकार से शहर वर्णित है।
पश्चिम बंगाल
- दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर.
उत्तर प्रदेश
- महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज.
बिहार
- नालन्दा (जनरल),पटना साहिब (जनरल), पाटलिपुत्र (जनरल), आरा (जनरल), बक्सर (GEN), सासाराम (एससी),काराकाट (जनरल), जहानाबाद (जनरल).
हिमाचल प्रदेश
- कांगड़ा (सामान्य), मंडी (जनरल), हमीरपुर (जनरल), शिमला (एससी).
झारखंड
- राजमहल (एसटी),दुमका (एसटी), गोड्डा (जनरल).
ओडिशा
- मयूरभंज (एसटी),बालासोर (सामान्य), भद्रक (एससी),जाजपुर (एससी), केंद्रपाड़ा (जनरल), जगतसिंहपुर (एससी).
पंजाब
- गुरदासपुर (जनरल), अमृतसर (जनरल), खडूर साहिब (जनरल), जालंधर (एससी), होशियारपुर (एससी), आनंदपुर साहिब (जनरल), लुधियाना (जनरल), फतेहगढ़ साहिब (एससी), फरीदकोट (एससी), फिरोजपुर (जनरल), बठिंडा (जनरल), संगरूर (जनरल), पटियाला (जनरल).
जून में और कब-कब छुट्टियां
ऐसा बताया गया है कि इस समय राजा क्रांति की छुट्टी 15 जून को बताई गई है। जिसमें बैंक की छुट्टी कर्मचारियों को देखने को मिलेंगे। जबकि इसके अलावा 17 तारीख को बकरीद होने के कारण बैंक की छुट्टी दी गई है।
यह भी पढ़ें: