Bihar Sand Ghat News: 109 घाटों पर ई-चालान हुई बंद, अब बिहार में बढ़ेगी फिर से बालू की महंगाई, जाने क्यों…

Bihar Sand Ghat News: बिहार सरकार की ओर से बाल विभाग कर्मचारियों द्वारा ऐसा देखा गया है कि 109 बालू घाटों पर सीसीटीवी फुटेज लाइव नहीं पाया गया है। जिसके लिए सरकार की ओर से बालू घाटों पर ई-चालान को तत्काल बंद कर दी गई है। क्योंकि ऐसा देखा जा रहा है कि बिहार में अवैध खनन की स्थिति भारी मात्रा में देखने को मिलती है। जिसके चलते सरकार की ओर से बालू खनन एवं बालों के खनन पर प्रतिबंध लगा दी गई है। आईए ऐसा क्या हुआ जिसके चलते बालू खान का रोक लगाई है। इसके बारे में संपूर्ण डिटेल्स जानकारी प्राप्त करते हैं। 

सरकार की ओर से 109 घाट ऊपर जैसे कि हमने बताया कि इस चलन को बंद कर दी गई है। दरअसल ऐसा देखा जा रहा है कि गुरुवार के खान एवं भूतत्व विभाग की ओर से कंट्रोल एंड कमांड सेंटर शुरू हुआ था। जिस पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए 109 घाट पर बिना किसी सीसीटीवी फुटेज न होने की स्थिति देखने को मिली है। जिसे चलते-चालान पर प्रभावी रूप से तत्काल प्रभाव को बंद कर दिए गए हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अवैध खनन एवं परिवहन की निगरानी रखी जा रही है

मीडिया रिपोर्ट के द्वारा यह जानकारी निकाल कर सामने आ रही है कि खान एवं भूतत्व विभाग की ओर से ऐसा कहा जाता है कि कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा संचालित सभी बालू घाटों पर अधिष्ठापित सीसीटीवी की लाइव फुटेज द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित जानकारी की निगरानी रखनी अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा जिले की ओर से भी संचालित बाल उखटो द्वारा प्रदर्शित लाइव फोटो को निगरानी में लेते हुए पालीवार खनिज विकास पदाधिकारी खान निरीक्षकों कि जल्द ही प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

छह बजे से दोपहर दो बजे तक पाई गई गड़बड़ी

ऐसा देखा जाता है की निगरानी के दौरान गुरुवार को सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 तक बालू घाटों पर इस प्रकार की गड़बड़ी देखने को मिल रही है। जिसमें यह साफ-साफ जागीर हो रहा है कि 109 घाट पर सीसीटीवी फुटेज को लाइव नहीं की गई है। जिसके चलते सरकार की ओर से सभी 109 बालू घाटों पर इस चलन को वर्तमान समय में अस्थगित कर दी गई है।

जिसके चलते अब बोल घाटों पर काफी ज्यादा परेशानी लोगों के बीच देखने को मिले हैं। इतना ही नहीं अब बालू की भी महंगाई बिहार जैसे राज्यों में बढ़ाने वाली है। क्योंकि 109 घाट ऊपर ई-चालान को सरकार की ओर से बंद कर दी गई है। 

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment