Bihar Solar Panel Yojana अब 24 जिलों में, किसानों को मिलेगा सोलर पम्प देख सारी डिटेल्स…

Govt Solar Energy Scheme For Farmers

Govt Solar Energy Scheme scheme in Hindi: माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा प्रत्येक किसान भाइयों को सिंचाई के लिए सोलर पंप योजना को प्रोत्साहित दिया गया है। जो भी किसान भाई अपने राज्य सरकार के माध्यम से इस योजना के लाभ उठाने के बारे में सोच रहे हैं। उन्हें सौर ऊर्जा से संचालित पंप का प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए बिहार जैसे राज्यों में लागू किया गया है। ‌ 

Solar Panel Scheme के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान

मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार द्वारा राज्य के 24 जिलों में सौर क्रांति सिंचाई योजना को लोगों के बीच प्रस्तुत की गई है। इस योजना के तहत जिले के पहले चरण में 3300 किसानों को सोलर पंप प्रोवाइड कराई जाएगी। इतना ही नहीं इस योजना के माध्यम से भविष्य में किसानों को और अत्यधिक मात्रा में शामिल किया जाएगा। 

यदि आप भी इस Solar energy scheme के लाभ उठाने के बारे में इच्छुक हैं। तो मैं बता दूं कि इस योजना में अपना आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं एवं Solar Panel Yojana को 24 जिलों मे यानी कौन-कौन से जिले में इन्हें लागू किया गया है आईए जानते हैं।

Government Solar Energy Scheme का उद्देश्य

जिस प्रकार से देश में महंगाई बढ़ती चली जा रही है एवं लोग उन्हें झेल नहीं पाते हैं। क्योंकि ज्यादातर लोग गरीबी रेखा में अपना जीवन व्यतीत करते हैं। जिसके लिए उन्हें सोलर प्लांट से संबंधित बहुत सारी शिकायत सरकार से जाती है। इन्हीं शिकायतों का समाधान करने के लिए सरकार द्वारा इस योजना को लोगों के बीच पारित किया गया है।

जिसके माध्यम से अनियमित आपूर्ति के कारण किसान भाइयों को बढ़ाती निर्भरता को कम करने के लिए राज्य सरकार के माध्यम से बिहार रिन्युएबल इनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के माध्यम से kusum solar pump yojana के कार्य को गरीब किसानों तक पहुंचाने के लिए इन्हें उपलब्ध कराई गई है। 

रिपोर्ट अनुसार यह खबर लोगों तक पहुंचाई गई है कि पहले चरण में सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सहरसा जैसे जिला में इस योजना को लागू को लागू किया गया। एवं वाहन के निवासी इस योजना के जबरदस्त तरीके से लाभ उठाकर सरकार के साथ अपना फीडबैक शेयर किया है। ताकि सरकार इसी प्रकार से एक से बढ़कर एक योजना किसान भाइयों के लिए लेकर आते रहे। 

इन सभी उपयुक्त जिलों में सरकार द्वारा 527 सोलर पंप दिए गए जिनमें किसान भाइयों को 493 सोलर पंप लगाए गए हैं। इस योजना के तहत वाहन की सिंचाई काफी बढ़िया देखने को किसान द्वारा मिल रही है। सबसे पहले इन जिलों को इसलिए चयन किया गया है कि वहां का वाटर लेवल को ऊंचा किया जाए ताकि लोगों को कम बिजली का खर्च जमीन के अंदर से पानी निकाला जा सके। 

द्वितीय चरण में किन राज्यों में उपलब्ध हुई सोलर पंप

इसके अलावा एक बार फिर से इस योजना को लोगों के बीच 11 जिलों में लागू किया गया जिसमें शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, नालंदा, दरभंगा, मधेपुरा गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, मधुबनी, जिला शामिल है। इन सभी जिला में सरकार द्वारा 1000 सोलर पंप उपलब्ध कराई गई जिसमें 992 पंप किसान भाइयों को उनके समस्त क्षेत्र में लगाए गए। 

इन दोनों चरणों को सफलता के बाद यदि कुल आंकड़ा देखी जाए तो मुख्यमंत्री द्वारा सौर क्रांति सिंचाई के माध्यम से 24 जिलों में इस योजना को लागू किया गया है जिसे हरी झंडी भी इन सभी जिलों को मिली है। यहां दो हॉर्स पावर के 3300 सोलर पंप लगाए जाएंगे। बेड़ा के माध्यम से इन सभी उपयुक्त दिशा में कार्रवाई को शुरू कर दी गई है।

Bihar Solar Panel Yojana
Bihar Solar Panel Yojana

इन जिलों में लागू होगी योजना

समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, सीवान, सारण, पूर्वी चम्पारण,पटना, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, गया, कैमूर,रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर बांका, जमुई व नवादा। 

Solar Pump in Bihar लाभ उठाने वाले राज्य

DistrictTargetAchieved
Supaul132121
Kishanganj5050
Araria110106
Purnia103103
Saharsa132113
Gopalganj140137
Motihari9087
Bettiah143143
Madhubani8381
Sheohar5050
Muzaffarpur9090
Vaishali5050
Sitamarhi130130
Nalanda8787
Darbhanga5050
Madhepura8787

Utter Bihar को मिलेगी 500 मेगावाट अधिक बिजली

बिहार के उत्तरी मध्य जिला मुजफ्फरपुर से 500 मेगावाट बिजली की अधिक आपूर्ति इस योजना के लिए की गई है। खबर अनुसार यह देखी गई है कि संकट के समय में इन उत्तरी बिहार के जिलों से आपात स्थिति में पर्याप्त मात्रा में सोलर पंप का इस्तेमाल करने वाले किसानों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। 

बिजली को बेहतर तरीके से सुधार करके 500 एमवीए का ट्रांसफार्मर को स्थापित किया गया है। इसीलिए बिहार के उत्तरी भाग को यानी कि मुजफ्फरपुर को बिजली का सेंटर माना गया है। उत्तरी बिहार को 24 घंटे तक बिजली देने के लिए दिशा में यह बड़ी पहल लोगों के बीच रखी गई है। हालांकि आवश्यकता अनुसार दक्षिण बिहार से भी बिजली को लोगों तक पहुंचा जा सकता हैमुजफ्फरपुर में पावरग्रिड के सुपरग्रिड में 500 एमवीए के ट्रांसफर का इस्तेमाल किया गया है जहां पहले से 315-315 एमवीए क्षमता का दो ट्रांसफर इस्तेमाल किया जाता था। 

Solar Panel Scheme in Bihar ट्रांसफार्मर से संबंधित मुख्य जानकारी

हालांकि 315-315 एमवीए दोनों ट्रांसफर का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन उपयुक्त मात्रा में बिजली को प्राप्त करने के लिए बेहतर क्वालिटी की 500 एमवीए के ट्रांसफर का उपयोग किया गया है। इन सभी ट्रांसफर को स्थापित करने के बाद 1000 से 1100 मेगावाट बिजली का आना-जाना संभव बन चुका है। यहां तक की अधिकतम 500 से 600 बिजली की आपूर्ति इन सभी उपयुक्त जगह से की जाएगी। ताकि संकट के समय में अन्य जिलों में बिजली की आपूर्ति को कायम बनाए रखने के लिए एवं बिजली उपलब्ध कराए जाने की परेशानी का सॉल्यूशन निकल गया है।

Bihar Solar Plant Anudan Yojana Online आवेदन प्रक्रिया Important Link

RegistrationNorth Bihar
South Bihar
Online ApplyClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteNBPDCL
SBPDCL

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment