बिहार में शिक्षकों की अब खैर नहीं, मंडरा रहे संकट के बदल, अब सबकी जाएगी नौकरी

Bihar Teacher News KK Pathak 

वर्तमान समय में कर्मचारी के द्वारा सरकार के साथ काफी ज्यादा धोखाधड़ी देखने को मिलती है।‌ जिसके चलते सरकार की ओर से विपरीत एक्शन लिए जा रहे हैं। क्योंकि कर्मचारियों द्वारा नियम के विरुद्ध कार्य करने की वजह से सरकार भी अब सोच में पड़ जा रही है, कि लोग नौकरी पाने के लिए अपनी हदें को पार कर जाते हैं।‌

वर्तमान समय में राज्य सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षा का प्रमाण पत्र को जांच शुरू कर दी गई है। जिसमें बहुत सारे फर्जी शिक्षक भी शामिल किए गए हैं। ऐसे शिक्षकों को विभाग की रद्द करने की संभावना बताई जाती है। क्या है सच चलिए इस लेख के माध्यम से समझते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bihar Teacher News KK Pathak 
Bihar Teacher News KK Pathak 

वर्तमान समय में शिक्षकों को लेकर एक बार खुलासा देखने को मिली है। जिसमें यह साफ-साफ जाहिर होता है, कि शिक्षा विभाग ने राज्य के ऐसे शिक्षकों को सेवक समाप्त करने का फैसला लिया है। जिसकी परिणाम को जल्दी प्रत्येक शिक्षकों के बीच रखी जाएगी। इसके बारे में पूरी खबर इस लेख के माध्यम से साझा किया जा रहा है।

Bihar Teacher News KK Pathak

के के पाठक के द्वारा शिक्षा के संदर्भ में काफी कड़ी एक्शन लिए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए दिए जा रहे हैं। क्योंकि विद्यार्थी के बीच ऐसा देखने को मिला है कि उन्हें शिक्षा का अभाव है, जिसके चलते केके पाठक के द्वारा वर्तमान समय में शिक्षकों के विरोध में खड़े हैं।

मीडिया रिपोर्ट के द्वारा यह जानकारी निकाल कर सामने आई है, कि 370 नियोजित शिक्षकों की सेवा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। जिसे संबंधित जानकारी जल्द ही जारी किए जाएंगे। क्योंकि शिक्षक के द्वारा जाली तरीके से शिक्षकों के पद पर कार्यरत हैं।

शिक्षक बिहार की ओर से शिक्षा का फार्मूला प्रमाण पत्र की जांच कमीटी के समक्ष होने की जानकारी फिर से दोहराई जा रही है। लेकिन इसके संदर्भ में जांच की कमीटी को जाहिर नहीं किया गया है। 

राज्य कर्मी बनने के लिए नियोजित

वर्तमान समय में शिक्षकों द्वारा परीक्षा व्यवहार विद्यालय समिति की ओर से बेहतर तरीके से परीक्षा ली गई थी। जिसमें नियोजित शिक्षक में 1151 शिक्षक के सीटीईटी एसटीईटी व बीटीईटी के प्रमाण पत्र के रोल नंबर डुप्लीकेट देखने को मिली है। जिसके चलते शिक्षा मंत्री द्वारा काफी कार्रवाई की जा रही है। 

नई जानकारी अनुसार शिक्षकों की ओर से यह जानकारी शिक्षा मंत्री तक पहुंच जाने की कार्य को जारी किया जा रहा है, कि शिक्षक को एक बार फिर से नया मौका दिया जाए। लेकिन ऐसा सरकार की ओर से अभी तक कोई बयान देखने को नहीं मिली है। शिक्षा को सेवा से हटाने का कार्य करने का आदेश प्रत्येक शिक्षकों तक पहुंचाई गई है। 

यह भी पढ़ें:

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

2 thoughts on “बिहार में शिक्षकों की अब खैर नहीं, मंडरा रहे संकट के बदल, अब सबकी जाएगी नौकरी”

  1. अस्थाई नौकरी लेने की हैसियत तो KK pathak के पिताजी की नही। तो इसके क्या औकाद की नौकरी खा जाए, बहुत खुश होगा तो 3 महीना का व्यतन रोक सकता है। वो भी जिसका व्यतन रुका है वो कोर्ट चला जाए तो और कम्पलसेशन के साथ मिलेगा।

    Reply
  2. Janch karne aata hai fatak ko abhi bhi sakchamta 1 me digree kharida hua sikchak maujuda hai jo jharkhand ka pakda doubling ko hai ghoom ke fatak dekhe tab pata chalega ki 2007 me jali dastawej ke sath bhali hai ek le liya lulululu kar raha hai syco koi bhi aadesh sahi nikalta hai Hero ban Raha hai dalal

    Reply

Leave a Comment