crossorigin="anonymous">

Bihar Teachers Salary Update: लगभग 1,90,000 शिक्षकों की नहीं मिली सैलरी, जानें क्या है कारण

Bihar Teachers Salary Update: बिहार में शिक्षा को सैलरी को लेकर अभी-अभी एक ताजा खबर निकालकर आए जिसके तहत यह बताया जा रहा है, कि बिहार को चालू वित्तीय वर्ष में केंद्र की ओर से 1758 करोड़ रुपए का फंड देखने को नहीं मिला है। जिसके चलते सरकारी स्कूल के शिक्षकों को वेतन का भुगतान में परेशानी देखने को मिल रही है। यदि आप भी एक शिक्षक हैं या फिर आपके घरों में कोई शिक्षा है तो यह जानकारी जानना अत्यंत आवश्यकहै। 

वर्तमान समय में ऐसा देखा जा रहा है कि शिक्षकों के बीच है कड़ी से कड़ी नियम एवं शर्तें को लागू किया जाता है। जिसे जलते शिक्षकों के बीच काफी ज्यादा असहायक स्थिति देखने को मिलती है। 12 अप्रैल को सेंट्रल प्रोजेक्ट की बैठक में शिक्षक पर केंद्र तथा 2172 केंद्र राज्यांश की स्वीकृति की गई है। 

190000 शिक्षकों के वेतन सरकार की ओर से प्रोवाइड कराई जाती 

शिक्षक विभाग की ओर से पूछे अधिकारियों के द्वारा यह जानकारी प्रस्तुत की गई है, कि शिक्षकों का वेतन में परेशानी फिलहाल देखने को मिल रही है। जिसके चलते अब कुछ स्तर पर भी इन परेशानियों को सामना किया जा रहा है। ऐसा देखा जा रहा है कि केंद्र द्वारा 190000 शिक्षकों को वेतन प्रोवाइड कराई जाती है। 

केंद्र की ओर से 799 करोड़ बकाया 

यदि आंकड़े अनुसार देखी जाए तो ऐसा बताया जा रहा है कि उच्च माध्यमिक शिक्षकों को वेतन के लिए 899 करोड़ 38 लाख रुपए का स्वीकृति देखने को मिली है। इसमें केंद्रक 799 करोड़ 38 लाख रुपए अभी केंद्र में लंबित है। जिन्हें जल्द ही शिक्षकों के बीच प्रस्तुत कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:

पिछले 3 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. यहाँ बतौर एडिटर कार्यरत हैं। Contact: [email protected]

Leave a Comment