Bihar Untrained Teacher News
वर्तमान समय में जब से बिहार की शिक्षा व्यवस्था की कामना केके पाठक को सौपा गया है। तब से लेकर लगातार शिक्षा मंत्री द्वारा एक से बढ़कर एक एक्शन लिए जा रहे हैं। नया कार्य एवं शक्ति कानून बनाए जा रहे हैं, तो कभी अन लीगल टाइप के नियम को लागू किया जा रहे हैं। और कभी शिक्षा को पर लापरवाही की गाज गिर रही है। अब ऐसा देखा जा रहा है, कि गोपालगंज के 367 अनट्रेंड शिक्षकों के लिए टेंशन आ खड़ी उठी है।
गोपालगंज के अलग-अलग प्रखंडों के 367 शिक्षक शामिल की नौकरी संकट में है?
ऐसा देखा जा रहा है कि 31 मार्च 2015 को जितने भी टीचर की बहाली की सूचना जारी की गई थी। इन सूचना के दौरान अलग-अलग प्रखंडों में गोपालगंज जिलों में 367 शिक्षक शामिल किए गए हैं। सूचना के द्वारा यह जानकारी निकलकर सामने आए हैं कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को यह आदेश दिया जा रहा है। कि सूचना के तौर पर सत्यापन करते हुए या आश्वासन दिया जा रहा है।
इसके अलावा 2015 में बहाल हुए शिक्षकों की नाम 24 घंटे के अंदर बीपीओ कार्यालय के अनुसार यदि बता दे तो अंतिम सूचना उनकी कार्रवाई को लेकर शुरू कर दी गई है। साथी इसके अलावा यदि इस सूची के अलग शिक्षक मिलते हैं। उनपर भी प्रधानाध्यापक और बीईओ पर कार्रवाई होगी।
367 अनट्रेंड शिक्षकों की तैयार की गई है सूची
पटना हाई कोर्ट के द्वारा हाल ही में शिक्षक शिक्षकों से जुड़ी मामला सुनने को आई है। उनमें या साफ-साफ जाहिर किया गया है कि 31 मार्च 2015 के बाद बाहर में शिक्षकों को नियोजन या नियुक्ति को करारा जवाब दिया जा रहा है। इसके साथी शिक्षक विभाग के मुख्यालय के द्वारा ऐसे शिक्षकों की सूची को तलब कर दी गई है। इसके बाद गोपालगंज जिले में 367 शिक्षकों की सूची देखने को मिल रही है।
मांझा प्रखंड में सबसे अधिक 52 अनट्रेंड शिक्षक
ऐसा देखा जा रहा है कि मांझा प्रखंड में 52 और ट्रेन शिक्षकों की वजह से उन पर सख्त कार्रवाई करके लोगों के बीच प्रस्तुत की जाएगी। कि यहां पर भी अंतरिक्ष शिक्षाको को देखी जा रही है। मांझा प्रखंड में 52 शिक्षक है। इसके अलावा कुछ और शिक्षा के देखने को मिले हैं। जिसका लिस्ट कुछ इस प्रकार वर्णित है:-
- कटिया में साथ एंट्रेंस शिक्षक
- विजयीपुर में 14
- उचकागांव में 22
- हथुआ में 50
- सिधवलिया में 20
- फुलवरिया में 19
- थावे में 12
- पंचदेवरी में 2
- भोरे में 18
- कुचायकोट में 24
- बरौली में 49
- बैकुंठपुर में 48
- गोपालगंज में 24 शिक्षक शामिल हैं।