BSNL SIM Port Online: घर बैठे ऑनलाइन अपने सिम को BSNL में पोर्ट करने का सबसे आसान तरीका 

दोस्तों आप भी अपने सिम को घर बैठे ऑनलाइन बीएसएनएल में पोर्ट करा सकते है। एयरटेल और जियो जैसे दूसरी कंपनी के रिचार्ज प्लान में काफी महंगे हो चुके है। लेकिन बीएसएनएल के प्लान काफी सस्ता और फायदा कारक है। इसलिए अब ज्यादातर लोग बीएसएनएल में अपना सिम पोर्ट कर रहे हैं।

अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे हैं बीएसएनएल में अपना सिम पोर्ट करवाना चाहते है। तो हम आपको इस खबर में सारी जानकारी देंगे। कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन बीएसएनएल में अपना सिम पोर्ट करवा सकते हैं। एयरटेल,जियो और विआई जैसे टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में 25% तक को बढ़ा दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिससे यूजर को अब 25% ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। लेकिन अब ज्यादातर यूजर जिओ और एयरटेल को छोड़कर बीएसएनएल में अपना सिम पोर्ट करवा रहे हैं।  और सोशल मीडिया पर बीएसएनएल की घर वापसी और बॉय कट जिओ ट्रेंड कर रहा है। इसी तरह आप भी अपना सिम बीएसएनएल में पोर्ट करवाना चाहते हैं। तो हम आपको बीएसएनएल के प्लान और पोर्ट करने की पूरे जानकारी देंगे। 

BSNL रिचार्ज प्लान 

बात करे बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान की  तो बीएसएनएल के पास 28 दिन से लेकर 1 साल तक के वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान मौजूद है। यह दूसरी कंपनी के तुला में काफी सस्ते है। अगर आप भी अपने मोबाइल में रिचार्ज में ज्यादा पैसे खर्च करना नहीं चाहते तो आप बीएसएनएल के प्लान का फायदा उठा सकते हैं। बीएसएनएल में अपने सिम को पोर्ट करवा कर इस प्लान का रिचार्ज करवा सकते हैं। 

सिम को BSNL में पोर्ट कराने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले हाल चल रहे सिम से 1900 पर एक एसएमएस भेजना होगा। जिसमें एसएमएस में पोर्ट की रिक्वेस्ट डालनी है। 
  • अब आपको अपने स्मार्टफोन में एसएमएस बॉक्स खोल कर PORT लिखकर स्पेस देकर अपने मोबाइल नंबर को लिखकर 1900 पर भेजना है। 
  • अब आपके पास एसएमएस में खास यूनिक पोर्टिंग कोड मिलेगा। इस कोड की वैलिडिटी 15 दिन तक है। अब आप इस कोड को लेकर अपने नजदीकी बीएसएनल सर्विस सेंटर पर जाना होगा। 
  • अब आपको पोर्टिंग कोड और आधार कार्ड की जानकारी सर्विस सेंटर पर देनी होगी। उसके बाद बीएसएनएल सिम की KYC की प्रक्रिया के साथ आपको बीएसएनएल का नया सिम मिल जाएगा। इसमें आपको कुछ रुपए देने पड़ सकते हैं। कई बार ऑफर के दौरान पोर्ट ऑफर फ्री में भी मिलता है।  
  • सिम पोर्टिंग की रिक्वेस्ट कंफर्म होने के बाद आपको आपको बीएसएनएल सिम एक्टिवेट की तारीख और समय मिल जाएगा। उसके बाद आपका पुराना सिम बंद होकर बीएसएनएल का नया सिम एक्टिवेट हो जाएगा। इस तरह से आप दूसरे सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करवा सकते हैं। 
  • आपको बता दे रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के नए नियम मुताबिक टेलीफोन ऑपरेटिंग होने का वैलिडिटी पीरियड 7 दिन तक हो गया है। 

Vanani Darshak is a content writer pursuing a Bachelor of Rural Studies (BRS). Hailing from Botad, Gujarat, Vanani combines his academic knowledge with a passion for writing to create engaging and insightful content. Contact: [email protected]

Leave a Comment