Chery Little Ant: 408km रेंज, आधुनिक फीचर्स और किफायती कीमत के साथ लॉन्च होगी छोटी इलेक्ट्रिक कार

सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार चीनी बाजार में है। अफॉर्डेबल टेक्नोलॉजी के साथ चीन की कंपनियां दुनिया भर में अपनी कार को बेचते है। आपको बता दे चीनी कंपनी BYD ने कई बार एलन मस्क की टेस्ला को पछाड़ा है।  

जब इलेक्ट्रिक कार की बात आती है। तब सबसे पहले हमें भारत की कार टाटा नेक्सन जैसी कार दिमाग में आती है। लेकिन आपको बता दे इलेक्ट्रिक कार में चीनी कंपनियों का दबदबा है। पिछले साल  ईवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी चेरी न्यू एनर्जी (Chery New Energy) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक Little Ant को को लॉन्च करा था।  यह एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है।

इस कार के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 8.92 लाख रुपए है। इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपए है। अब इस कार का भारतीय लोग भी इंतजार कर रहे है। आपको बता दे BYD के कई सारे मॉडल भारतीय बाजार में उपलब्ध है। साथी दूसरी चीनी कार का निर्माता कंपनी भारत के बाजार एंट्री ले सकती है।  

डिजाइन

बात करें चेरी न्यू की कार लिटिल एंड के इंटीरियर की तो इसमें हमें क्लासिक इंटीरियर देखने को मिलता है। साथ ही पिछले मॉडल से ज्यादा बेहतर इंटीरियर देखने को मिलता है। इस कार में नए हेडलैंप और DRLs, क्लोज्ड ऑफ फ्रंट ग्रिल  पर एक नया Qq लोगों लगाया है । रियर साइड काफी हद तक अपने पुराने मॉडल जैसा ही है।

इंटीरियर फीचर्स 

लिटिल एंट के इंटीरियर में हमें एकदम नया फ्रेश डैशबोर्ड देखने को मिलेगा। इसमें 110.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया है। इस कार में मॉर्डन दिखने वाला स्टीयरिंग व्हील और पतले एयर वेंट देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जिंग, LED लाइट्स के साथ बड़ा मेकअप मिरर, PM2.5 एयर फिल्टर, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, हीटेड सीटें और स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा। 

सुरक्षा फीचर्स 

साथ ही इस कार में सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल असिस्ट कंट्रोल, पैडेस्ट्रेन वार्निंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल देखने को मिलता है। 

बैटरी और रेंज 

इस कार में हमें 25.05 kWh लिथियम आयन फास्फेट बैटरी मिलता है। इस बैटरी के साथ स्टैंडर्ड पावरट्रेन मिलता है। यह मोटर 50 PS का पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में 408 Km का रेंज मिलता है 

Vanani Darshak is a content writer pursuing a Bachelor of Rural Studies (BRS). Hailing from Botad, Gujarat, Vanani combines his academic knowledge with a passion for writing to create engaging and insightful content. Contact: [email protected]

Leave a Comment