हाल लॉन्च हुए CMF Phone 1 स्मार्टफोन को मात्र 3 घंटे में 1 लाख लोगों ने खरीदा है । इसकी जानकारी नथिंग ऑफिशियल ने खुद अपने X हैंडल पर दी है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नथिंग ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन CMF Phone 1 को 12 जुलाई के दिन दोपहर 12:00 बजे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया था। और इस फोन को लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ खरीदा है। आपको बता दे इस फोन को मात्र 3 घंटे में 1 लाख लोगों ने खरीदा है। इसकी जानकारी नथिंग ऑफिशियल ने खुद अपने X हैंडल पर दी है।
CMF Phone 1 रिकार्ड तोड़ सेल
CMF बाय नथिंग ने इस जानकारी को शेयर करते हुए पोस्ट पर लिखा CMF Phone 1 की की रिकॉर्ड ब्रेक सेल हुई हैं। इस फोन को मात्र 3 घंटे में 1 लाख लोगों ने खरीदा है। साथ ही यह भी कंपनी ने बताया कि Nothing Phone 2a के 1 लाख सेल होने में 24 घंटे का समय लगा था।
खास फीचर्स
CMF Phone 1 की सबसे खास बात है। कि यह नथिंग का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसकी खास बात यह है कि आप स्मार्टफोन के बैक कवर को अपने आप खुद ही चेंज कर सकते हैं। उसके अलावा कई सारे फीचर्स मिलते हैं।
रैम & स्टोरेज और वेरिएंट
नथिंग मशीन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। उसके साथ 8GB रैम + 128GB स्टोरेज स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है।
6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले
बात करें फीचर्स ठीक तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले 120 रिफ्रेश रेट, 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
5000mAh की बड़ी बैटरी
इस स्मार्टफोन रियर में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें f/1.8 लेंस वाला सोनी का 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है।
मीडियाटेक डाइमेंसी 7300 5G प्रोसेसर
CMF Phone 1 में हम मीडियाटेक डाइमेंसी 7300 5G का प्रोसेसर देखने को मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।