Croma Desert Air Cooler को 6500 की छूट में खरीदने का मौका, कीमतों में भारी गिरावट केवल चन्द दिनों के लिए, जल्दी करें 

Croma 90L Desert Air Cooler: मई से गर्मी का कहर झेलते-झेलते अब मानसून के शुरू होने के बाद भी गर्मी ने जीना मुहल कर रख है। अब तो मानसून के दिनों में गर्मी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, ऐसे में आम आदमी क्या करेगा? तो मैं आपको बता दूं कि इसकी भी काट हम लेकर आए हैं। आप सोच रहे है आखिर ऐसा क्या है? 

तो चलिए आपको बताते हैं, जब गर्मी सताने लगे और AC लगाने की सामर्थ्य न हो, तो ऐसे में सबसे बढ़िया विकल्प Croma का Desert Air Cooler हैं, जो आपको भयंकर गर्मी से बचाएगा, भले हो वो मानसून की गर्मी हो या जून की। 

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सबसे सस्ते एयर कूलर के बारे में बात करेंगे जो 90 लीटर के टैंक कैपेसिटी में है। इससे बढ़िया ऑफर तो मिलने से रहा,तो आइये जाने कि ऐसा क्या है कि इसे जल्दी से जल्दी खरीद कर अपने घर लाएं।

Croma Desert Air Cooler 

क्रोमा का डेजर्ट एयर कूलर टॉप क्वालिटी का होने के साथ ये एक प्रीमियम ब्रांड भी है, जिसके वॉटर टैंक कैपेसिटी 90 लीटर की है, जो पूरे 24 घंटे के लिए बिना पानी को रिफिल किए आसानी से कमरे को कूलिंग मेंटेन रखता है। इसके अलावा आप इस कुलर को अपने घर के इनवर्टर पर भी चला सकते हैं, क्योंकि यह बिजली के मामले में बहुत कम खपत करता है। 

जबरदस्त कुलिंग एरिया कवरेज

क्रोमा डिजर्ट एयर कूलर का एयर थ्रो 42 फीट तक है, वही इसके कुलिंग कवरेज एरिया की बात करें तो यह 500 स्क्वायर फीट के रूम के लिए एक आइडियल एयर कूलर है। जिसमें हनीकोंब पैड दिए गए हैं, जो फोर साइड एयर सरकुलेशन प्रोवाइड करता है। इसका एंटी बैक्टीरिया टैंक अरेस्टऔर रस्ट रेजिस्टेंट जैसे कई फीचर्स साथ आ रहा है। 

Croma Desert Air Cooler Price and Discount 

इस आर्टिकल में आपको क्रोमा डेजर्ट एयर कूलर के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके अलावा हम इसकी कीमत में बात करें तो यह एयर कूलर आपको 6,500 की छूट पर मिल रहा है। लेकिन उसके लिए आपको क्रोमा एक्सक्लूसिव स्टोर या वेबसाइट पर जाना होगा। जहां से आप इसको ऑर्डर कर पाएंगे, इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको अतिरिक्त 10% का लाभ मिलेगा। पहले जहाँ इसकी कीमत 18,500 रूपये था, अब ये 6500 रूपये के अलावा 10% क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। अब इसकी कीमत 10,000 के आस पास पड़ेगी।

Leave a Comment