Gold Price Today: 12 शहरों में सोना हुआ सस्ता, जानें अपने शहर के मंडी का ताजा भाव

Gold Price Today in India: भारत के घरेलू बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय मीडिया के द्वारा यह खबर दी जा रही है कि वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत में उथल पथल देखने को मिल रही है। जिसके चलते अब भारत के 12 बड़े शहरों में सोने की कीमत में भयंकर गिरावट आ गई है। 

जिसके चलते लोगों के बीच सोने की खरीदारी भयंकर मात्रा में देखने को मिल रही है। यदि आप भी सुबह की ताजा भाव की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो यह जानकारी प्रस्तुत की जा रही है कि वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत 2394.10 डॉलर के हिसाब से ट्रेंड कर रही है। 

Gold Rate Today In India

ऐसा देखा जा रहा है कि भारत के विभिन्न शहरों में सोने की कीमत सामान्य तौर पर 24 कैरेट की प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 71820 पर ट्रेंड कर रही है। जो की राजधानी की भाव बताई जा रही है।

वही मुंबई की प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 24 कैरेट सोने की कीमत 71670 रुपए के अलावा चांदी की कीमत 91500 देखने को मिल रही है। यदि आप भी अपने शहरों से संबंधित सोने की खरीदारी एवं कीमत की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्नांकित दिए गए जानकारी को अवश्य पढ़ें

दिल्ली में आज सोने का भाव

दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ताजा खबर अनुसार 22 कैरेट सोने की कीमत 65850 रुपए देखने को मिल रही है। जबकि इसके अलावा भारत के विभिन्न शहरों में सोने की कीमत की संपूर्ण डिटेल जानकारी कुछ इस प्रकार वर्णित है। ‌

शहर22 कैरेट गोल्ड रेट24 कैरेट गोल्ड रेट
कोलकाता66,50072,550
गुरुग्राम65,85071,820
लखनऊ65,85071,620
बेंगलुरु65,70071,670
जयपुर65,55071,620
पटना65,75071,720
भुवनेश्वर65,70071,670
हैदराबाद65,70071,670

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment