Gold Silver Rate Today: सोने की कीमत में ₹9000 की भयंकर गिरावट! जानें अपने शहर में लेटेस्ट प्राइस…

आज के समय में चांदी सोने की डिमांड भारतीय बाजारों में ग्राहकों द्वारा भरपूर मात्रा में देखने को मिलती है। इसी बीच भारतीय सोने की मंडी में आज का लेटेस्ट भाव में भयंकर कटौती की जा रही है। जिसके चलते लोगों द्वारा अधिक से अधिक मात्रा में सोने की खरीदारी की जा रही है। यदि आप भी सोने खरीदना काफी अच्छा मानते हैं तो इस लेख को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस लेख के माध्यम से आप सभी को आज के लेटेस्ट भाव की जानकारी डिटेल्स में प्रस्तुत की गई है। 

प्रति 10 ग्राम के हिसाब के यदि आज का लेटेस्ट भाव देखी जाए तो 73800 तक पहुंच चुकी है बताया जाता है कि सोने की कीमत में लगातार इजाफा किया जा रहा है। जबकि आगामी समय में सोने की कीमत में भयंकर कटौती की जाएगी। क्योंकि वैश्विक स्तर पर कच्चे माल की कीमत में कटौती देखने को मिल सकती है। ‌

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

  • राजधानी में यदि आज का लेटेस्ट भाव देखी जाए तो प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 22 कैरेट सोने की कीमत 67800 देखने को में दिए जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 73950 बताई गई है। ‌
  • फिल्म इंडस्ट्रियल क्षेत्र यानी मुंबई में आज का लेटेस्ट भाव सोने को लेकर 22 कैरेट को ₹67650 जबकि 24 कैरेट की कीमत 73800 बताई गई है। 
  • कोलकाता में लेटेस्ट भाव 22 कैरेट को लेकर 67,650 जबकि बाय 24 कैरेट की कीमत 73,800 बताई गई है। 
  • लखनऊ में आज का लेटेस्ट भाव 22 कैरेट को लेकर 68 200 रुपए बताई गई जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 74400 देखने को मिल रही है। ‌
  • भोपाल में आज का लेटेस्ट भाव 24 कैरेट को लेकर 74300 देखने को मिलरही है। 

इस साल अब तक 9 हजार से ज्यादा बढ़े चुके हैं सोने के दाम

इस साल सोने की कीमत में भयंकर बढ़ोतरी देखने को मिल नहीं बताया जाता है। प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने की कीमत में लगातार इजाफा किया जाता है। जिसके बाद इस साल 9,930 की बढ़ोतरी सोने की कीमत में देखी गई है। 

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment