₹10,000 से कम में मिल रही है दो कमाल की इलेक्ट्रिक साइकिल, फीचर्स और रेंज देखते ही खरीदने का होगा मन

बढ़ते पेट्रोल डीजल के भाव को देखते हुए ज्यादातर लोग आज इलेक्ट्रिक वाहन चलाना पसंद करते है। अब मार्केट में इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर और टू व्हीलर के बाद इलेक्ट्रिक साइकिल भी मौजूद है। 

इलेक्ट्रिक साइकिल को आप ऑफ रोड और ऑन रोड दोनों जगह बिना रुकावट के आरामदायक चला सकते है। साइकिल चलाने से हेल्थ भी अच्छी रहती है। इस खबर में हम आपको ₹10,000 से कम कीमत की इलेक्ट्रिक साइकिल की बात करेंगे। तो आइए ₹10,000 से कम कीमत की बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल देखते है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hybrid 26T Carbon Steel Bike

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें दो कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। जिसमें ब्लैक और वाइट कलर शामिल है। साथ ही दोनों व्हील्स में हमें डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है। इस साइकिल में हमें स्टील फ्रेम मिलती है। साथ ही साइकिल को विभिन्न जगह के लिए बनाया गया है। इस साइकिल में 36V, 7.5 AH की बैटरी देखने को मिलती है।  

इस साइकिल को आप एक बार चार्ज करने पर 35 किलोमीटर तक चला सकते है। साथ इस साइकिल में 250W BLDC हब मोटर मिलता है। इस साइकिल को नॉर्मल और बैटरी मोड दोनों के साथ चला सकते है। साथ ही साइकिल में हमें थ्रोटल, पैडल असिस्टेंट, पैडल मोड़ के फीचर्स मिलते है। इस साइकिल को 7,990 रुपये कीमत पर खरीद सकते है।  

Voltebyk Maxx MTB bike

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें रोमांचक और आरामदायक राइडिंग का अनुभव मिलता है। यह साइकिल मजबूत बनावट बेहतरीन परफॉर्मेंस और अपने किफायती कीमत के लिए पहचाना जाता है।  

बात करें फीचर्स की तो इस साइकिल में हमें मजबूत और टिकाऊ फ्रेम देखने को मिलता है। साथ ही दोनों टायर में डुअल डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। इस साइकिल में हमें 21 गियर सिस्टम मिलता है। अपने इलाके और राइडिंग के मुताबिक गियर चुन सकते है। आप इस साइकिल को 6,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है।  

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते है। तो यह दोनों साइकिल आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। इस दोनों साइकिल में हमें कई सारे लेटेस्ट और आधुनिक फीचर्स देखने मिलते है। यह दोनों साइकिल में आपको आरामदायक सवारी के साथ  बेहतरीन राइडिंग  एक्सपीरियंस मिलता है। 

Vanani Darshak is a content writer pursuing a Bachelor of Rural Studies (BRS). Hailing from Botad, Gujarat, Vanani combines his academic knowledge with a passion for writing to create engaging and insightful content. Contact: [email protected]

Leave a Comment