Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बनाने की वजह से प्रवासियों को काफी ज्यादा सुख सुविधा देखने को मिलेंगे बताया जाता है कि यहां से डायरेक्ट नेपाल के लिए आपको आसानी से फ्लाइट की सेवा देखने को मिलेंगे। जबकि इसके अलावा जापान वियतनाम म्यांमार एवं थाईलैंड जैसे देशों में आप आसानी से सीधे पटना एयरपोर्ट से डायरेक्ट आप दूसरे देश में जा सकते हैं।
क्योंकि विदेशियों द्वारा ज्यादा बड़ी संख्या में बौद्ध पर्यटक बोधगया स्थल पर आते हैं। 24 सितंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस के द्वारा अंतरराष्ट्रीय विमान को बंद कर दिया गया था। जिन्हें फिर से 24.5 वर्ष बाद नए तरीके से एडवांस टेक्नोलॉजी को देखते हुए इन्हें बनाया गया है।
नए टर्मिनल बनकर कंप्लीट
पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के निर्माण करने से लोगों को काफी ज्यादा फायदा के साथ सभी प्रकार के सुख सुविधा खासकर यात्रा को लेकर काफी कम समय में देखने को मिलेंगे। क्योंकि यहां से पटना एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान यात्रियों की जांच सुविधा करने के बाद देखने को मिलेंगे। बताया जाता है कि एयरपोर्ट के फ्लाइट ऑपरेशन की क्षमता काफी अधिक देखने को मिलेंगे। यहां पर 50 जोड़ी फ्लाइट की जगह कड़ीबन 150 जोड़ी फ्लाइट के ऑपरेशन किया जाएगा।
7 गुना अधिक टर्मिनल बड़ा
पुराने टर्मिनल के तुलना में इन्हें काफी बेहतर बनाई जाएगी। बताया जाता है कि यह काफी विशाल एवं बेहतर क्वालिटी की टर्मिनल के नाम से भी आगामी समय प्रसिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह 65 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है। जबकि 80 लाख से अधिक इसकी क्षमता बताई गई है। जबकि पिछली आगरा के अनुसार पुराने टर्मिनल की क्षमता 25 लाख ही थी। फ्लोर पर पहुंचने के लिए रैंप बनाये गये हैं।
750 पार्किंग की सुविधा उपलब्ध
वाहनों पर पार्किंग के लिए सात मंजिल भवन की तैयारी की गई है। साथ ही 750 पहिए वाहन खड़े हो सकते हैं। यात्री वाहन से दो से 300 मीटर दूर रहेंगे। पार्किंग एरिया तक वापस आने के लिए करीबन 4 लिफ्ट भी लगाई गई है।