AC का टिकट नहीं मिल रहा तो स्लीपर का टिकट लें, करें इस जुगाड़ से यात्रा AC में, INDIAN RAILWAY TICKET 

IRCTC Train Ticket Booking: रेलवे के इस नियम के बारे में आपको पता नहीं होगा, इस नियम से आप स्लीपर का टिकट लेकर AC में यात्रा कर सकते हैं। जी हां! यह पूरी तरह संभव है, आप ऐसा कर सकते हैं। लेकिन आपको यह ट्रिक मालूम होना चाहिए। 

अगर आप को कहीं यात्रा पर जाना है लेकिन एसी कोच में टिकट नहीं मिलने की वजह से आप परेशान हो जाते हैं। लेकिन आपको बता दें आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुक करते हुए अगर आपने ऐसा कर दिया तो संभावना रहेगी कि आपको AC का सीट ही मिल जाए। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्लीपर के टिकट पर AC का मजा

आप स्लीपर का टिकट ले लीजिए, और इंतजार कीजिए ट्रेन के चार्ट बनने का। 90% चांसेस यह होगा कि आपकी स्लीपर की टिकट एसी में कन्वर्ट हो जाएगी। तो यह सोने पर सुहागा वाली बात हुई, क्योंकि स्लीपर के कम खर्च वाले टिकट में AC का भरपूर आनंद आप ले सकेंगे। 

IRCTC Auto Upgradation Feature 

आईआरसीटीसी से ट्रेन की बुकिंग करते समय पेमेंट्स से पहले वाले पेज पर एक छोटा सा मेनू होता है। जिसमें ऑटो क्लास अपडेशन लिखा होता है। जिसको टिक करने पर आपके स्लीपर कोच की टिकट को AC कोच में कन्वर्ट कर दिया जाता है। 

किस्मत ने साथ दिया तो स्लीपर टिकट के AC में बदलने का 90% मौका होता है। लेकिन ट्रेन में ज्यादा बुकिंग होने से कभी – कभी ऐसा नहीं हो पाता।

आखिर कैसे हो जाता है स्लीपर से AC 

स्लीपर टिकट के AC में कन्वर्ट होने के कई कारण हैं, जिनमे से एक AC class में पूरी सीटों की बुकिंग न होने से सीटें खाली रह जाती है, और स्लीपर में ओवर बुकिंग हो जाने पर रेलवे स्लीपर के उन टिकटों को AC में कन्वर्ट कर देता है, जिन पर Auto Upgradation टिक किया होता है। 

ऐसा 3 Tear में बुकिंग करते समय आपने Auto Upgradation पर क्लिक कर दिया है। जिसके बाद 2nd Class या 1st Class में सीट खाली रहने पर आपके 3 AC के टिकट को रेलवे द्वारा 2nd या 1st Class में बदल दिया जाता है।

Leave a Comment