Jio Tariff Hikes: करोड़ो यूजर्स को तगड़ा झटका! 3 जुलाई से रिचार्ज प्लान होगा महँगा

Jio Tariff Hikes देश में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा एक से बढ़कर एक प्लान लाई जाती है। इसी बीच जिओ कंपनी की ओर से आप सभी यूजर के लिए दुखद खबर सुनाई जा रही है कि आगामी समय में यानी 3 जुलाई से सभी प्लान में इजाफा कर दिए जाएंगे। जिससे यूजर को अधिक भुगतान रिचार्ज करने के दौरान देने होंगे तो आईए जानते हैं जिओ कंपनी द्वारा कौन-कौन से प्लान में इजाफा किया गया है‌‌। इसके बारे में संपूर्ण डीटेल्स जानकारी जानते हैं। 

जिओ कंपनी द्वारा ऑफीशियली जानकारी के मुताबिक जो भी व्यक्ति 155 रुपए का रिचार्ज प्लान में भरपूर आनंद लिया करते हैं। उसे 189 रुपए का भुगतान करने पड़ेंगे। जबकि देखा जा रहा है कि रिलायंस जिओ ने 17 प्रीपेड और दो पोस्टपेड प्लेनों की कीमत में बढ़ोतरी की है। 

कितने महंगे हुए जियो के प्लान

रिलायंस जियो की ओर से प्रदेश यूजर के लिए यह खबर सुनाई जा रही है कि अब लोगों को अधिक भुगतान करने पड़ेंगे। बताया जा रहा है कि यदि आप ₹209 में 1gb वाला प्लान का इस्तेमाल 1GB उत्तर के साथ किया करते हैं।

उनमें आपको 249 रुपए का 3 जुलाई से भुगतान करने की आवश्यकता है। तभी आप आसानी से 1GB वाले दाता का प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि वहीं लोगों को 5G डाटा ऑफर 239 रुपए में देखने को मिलती थी उनमें भी इजाफा करके 299 रुपए कर दी गई है। जिसमें आपको 28 दिन तक वैलिडिटी देखने को मिलेंगे। 

इन प्लान की डेटा बेनफिट में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। इसके साथ ही 239 प्लान जो अनलिमिडेट 5G डेटा ऑफर करता है। उसकी कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दी गई है। इस प्लान में मिलती है।

नई प्लान से संबंधित संपूर्ण जानकारी होंगे 3 जुलाई से लागू

मौजूदा कीमत (रुपये)नई कीमत (रुपये)डेटावैधता (दिन)
155189मात्र 2GB28
2092491GB/दिन28
2392991.5GB/दिन28
2993492GB/दिन28
3493992.5GB/दिन28
3994493GB/दिन28
4795791.5GB/दिन56
5336292GB/दिन56
395479मात्र 6GB84
6667991.5GB/दिन84
7198592GB/दिन84
99911993GB/दिन84
15591899मात्र 24GB336
299935992.5GB/दिन365

इन प्लान में मिलेगा अनलिमिडेट 5G

टैरिफ में रिलायंस जिओ कंपनी की ओर से अनलिमिटेड 5G उत्तर में भी बदलाव किए गए हैं। अब से आप सभी को 5G डाटा प्लान में 2GB डाटा मिलते हैं। उन्हें 3 जुलाई से लागू कर दिया गया है। जो की यूजर के लिए काफी दुखद खबर है। 

यह भी पढ़ें

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment