Kerla Karmchari Retirement: 16,000 कर्मचारी एक साथ हो रहे रिटायर, सरकार पर पड़ा 9 हजार करोड़ रुपए का भार…

भारत के सबसे ज्यादा literacy rate के मामले में सबसे आगे होने वाले राज्यों में से केरल सबसे अव्वल नंबर पर आता है। इस राज्य का  literacy rate 91% है। इसी राज्य से जुड़ी सबसे बड़ी खबर यह बताई जा रही हैं की इस राज्य में 31 May को 16000 सरकारी कर्मचारियों ने एक साथ retire हो चुके हैं। जिससे वहाँ की सरकार को काफी बड़ा झटका लगा है। और, वहा की सरकार को 9000 हजार करोड़ का भारी नुक्सान भी हो सकता है। अगर आप भी इस खबर को सुनकर चौक गए हैं तो हमने आपको इस खबर से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से अपने ब्लॉग में दी है. 

क्या है वजह इतने सरकारी कर्मचारी की retire होने की

केरल में हर साल लोग 31 May का काफी इंतज़ार करते हैं। इस दिन Kerala में लोग भारी मात्र में retirement लेते हैं। केरला में कुछ समय पहले ही ऐसी ही घटना 2023 और 2022 में भी देखी गई थी। 

Kerala में 31 May को इतनी भारी मात्र में retire होने का मुख्य कारण है। कि वहाँ के लोग पुराने जमाने में अपनी admission या birth certificate बनाने के time पर अपनी जन्म तिथि 31 May लिखवा देते थे। इसलिए जब भी  retirement का प्रोसेस होता है तो kerla मे 31 May को भारी मात्र में कई सरकारी कर्मचारी लोग एक साथ Retire हो जाते हैं। जिससे की राज्य सरकार पर काफी दबाव पड़ता है। 

इस वर्ष में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। इन retirement के कारण राज्य सरकार पर 9000 करोड़ रुपये का भारी दबाव भी आएगा। और उन, रिक्त पदों को भरने के लिए भी सरकार पर काफी दबाव आ जायेगा। Kerala जो की भारत की GDP से 1.6 परसेंट ज्यादा है। वह अब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इस संकट से बचने के लिए Kerala को अपने tourism सेक्टर पर काफी फोकस करना होगा और उन्हें अपनी आर्थिक गति को भी काफी तेजी से बढ़ना होगा। 

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment